शनिवार शाम से लागू हो जाएगा रूट डायवर्जन

रविवार को दिनभर बदला रहेगा शहर का ट्रैफिक

पार्किंग के लिए कई जगहों का हुआ निर्धारण

सीएम के रूट पर नहीं चल सकेंगे वाहन

GORAKHPUR: प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार शहर आ रहे महंत योगी आदित्यनाथ के स्वागत की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। शनिवार शाम पांच बजे से लेकर रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे तक योगी शहर में रहेंगे। शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों को देखते हुए भारी भीड़ उमड़ेगी। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ आगंतुकों के वाहनों की पार्किंग के इंतजाम में प्रशासनिक अमला दिनभर जुटा रहा। शुक्रवार शाम सीएम के प्रस्तावित रूट पर फ्लीट का रिहर्सल कराया गया। इसके पूर्व पुलिस लाइन में सुरक्षा कर्मचारियों की ब्रीफिंग कर अधिकारियों ने जरूरी निदेर्1श दिए।

शनिवार को शाम पांच से है इंतजाम

- कुशीनगर की ओर से शहर में आने वाले वाहनों को जगदीशपुर-कोनी मोड़ से फोरलेन पर डायवर्ट किया जाएगा।

- देवरिया से आने वाले सभी वाहनों को खोराबार बाइपास से फोरलेन से होकर शहर की ओर आएंगे।

- देवरिया बाइपास होते हुए सभी वाहनों को बेतियाहाता, रुस्तमपुर की ओर भेजा जाएगा।

- बेतियाहाता चौराहा से हनुमान मंदिर, कैंट चौराहा होते हुए रोड पर वाहनों को जाने दिया जाएगा।

- टाउनहाल तिराहा-घोष कंपनी, शास्त्री चौराहा से रूट का डायवर्जन किया जाएगा।

शाम छह बजे इधर से होगा आवागमन

- विजय चौक से होते हुए खोआमंडी गली से सभी वाहनों का डायवर्जन होगा।

- असुरन चौराहा से कौआबाग होते हुए वाहन के चलने की अनुमति रहेगी।

- दोपहर साढ़े तीन बजे जीएम तिराहा-गोलघर, इंदिरा बाल विहार-हरिओम नगर से एमपी कालेज में कार्यक्रम खत्म होने तक रूट डायवर्जन रहेगा।

- शाम पांच बजे से यूनिवर्सिटी गेट तिराहा से सीएम चौराहा तक वाहनों का डायर्वजन रहेगा।

- शाम साढ़े बजे सभी वाहनों को होटल मालिकन तिराहा-स्टैंड तिराहा से कार्मल रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।

- शाम साढ़े छह बजे सभी वाहनों को गोयल गली, तिवारी हाता से विजय चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

- शाम साढ़े छह बजे सीएम के गोरखनाथ मंदिर में प्रवेश होने तक भारी वाहनों को कौडिहवा तिराहा, बरगदवां तिराहा से नकहा रेलवे क्रासिंग की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

यहां होगी वाहनों की पार्किंग

-सहजनवां, बड़हलगंज, नौसढ़ की ओर से शहर में आने वाले वाहनों को टाउनहाल, कचहरी क्लब होते हुए सेंट एंड्रयूज कॉलेज में पार्क किया जाएगा।

- देवरिया, कुशीनगर से महानगर क्षेत्र में आने वाले सभी वाहनों को गोरखपुर क्लब मैदान, कार्मस फैक्लिटी, डीवीएनपीजी कालेज में पार्क किया जाएगा।

- फरेंदा, महराजगंज की ओर से शहर में आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग पुलिस लाइन परेड ग्राउंड, रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में की जाएगी।

रविवार को यहां पार्किंग का इंतजाम

- एमपी पालीटेक्निक ग्राउंड

- इंडस्ट्रियल एरिया के रोड पर

- आनंद लोक अस्पताल के पास खाली मैदान

रविवार को बेनीगंज के लिए इस तरह से बदलेगा रूट

- दोपहर सवा दो बजे से सवा चार बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा।

- बरगदवां, कौडि़हवा मोड़ से गोरखनाथ मंदिर की ओर कोई वाहन नहीं आ सकेगा।

- हुमायूॅपुर चौराहा से गोरखनाथ मंदिर रोड पर कोई वाहन नहीं चलेगा।

- गंगेज चौराहा से हुमायूॅपुर चौराहा की ओर किसी वाहन को नहीं चलने दिया जाएगा।

- धर्मशाला बाजार तिराहा से गंगेज तिराहा, सूरजकुंड से दुर्गाबाड़ी तिराहा की ओर सभी वाहनों के आवागमन पर रोक।

सीएम के बेनीगंज प्रोग्राम में यहां होगी पार्किंग

- जूनियर इंस्ट्टीयूट के आरपीएफ ग्राउंड

- बेनीगंज पुलिस चौकी के सामने डीबी इंटर कालेज के मैदान में

- भाजपा कार्यालय के पास खाली पड़े प्लाट में पार्किंग का इंतजाम होगा।

पौने चार से साढ़े पांच तक समीक्षा बैठक

रविवार को मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे। जीडीए सभागार में होने वाली बैठक के दौरान भी पौने चार बजे से लेकर साढ़े पांच बजे तक ट्रैफिक रूट बदला रहेगा।

- सूरजकुण्ड तिराहा/रामलीला मैदान तिराहा से दुर्गाबाड़ी की ओर कोई वाहन नहीं जाएंगे।

- हुमायूपुर चौराहा से अलीनगर, गंगेज चौराहा रोड पर कोई वाहन नहीं चलेगा।

- अलीनगर चौराहा, जेपी अस्पताल गली से जटाशंकर तिराहा पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

- काली मंदिर, गोरखनाथ मंदिर से धर्मशाला तिराहा की ओर कोई आवागमन नहीं होगा।

- विजय चौक से गोयल गली तिवारीहाता होते हुए कोई वाहन नहीं चलेगा।

- मालकिन होटल तिराहा से ट्रैफिक कार्यालय तिराहा की ओर कोई वाहन नहीं चलेगा।

- काली मंदिर से पुलिस लाइन गेट तिराहा पर कोई वाहन नहीं चलेगा।

- सिटी माल, होटल पार्क रेजेंसी तिराहा से कार्मल रोड और रोडवेज पुलिस पिकेट तिराहा की तरफ कोई वाहन नहीं आएगा।

- पाण्डेय पेट्रोल पम्प तिराहा/होटल पार्क रेजीडेन्सी तिराहा से सीएस चौराहा की ओर कोई वाहन नहीं आएगा।

- आरटीओ कार्यालय तिराहा, आयकर तिराहा से यूनिवर्सिटी गेट पर कोई वाहन नहीं चलेगा।

- कैंट चौराहा से अंबेडकर चौराहा, छात्रसंघ चौराहा होकर आवागमन नहीं होगा।

- मोहद्दीपुर रोड, रामगढ़ ताल रोड से होकर पैडलेगंज चौराहा की ओर वाहन नहीं आएगा।

- रुस्तमपुर चौराहा, तारामंडल रोड की तरफ से कोई वाहन अमर उजाला तिराहा, जीडीए की ओर नहीं जा सकेगा।

बैठक के बाद एयरपोर्ट के रूट पर यह होगा डायवर्जन

जीडीए सभागार में मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री एयरपोर्ट जाएंगे। शाम सवा पांच बजे से लेकर छह बजे तक इस रूट पर भी ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

- रुस्तमपुर चौराहा, तारामंडल रोड पर कोई वाहन नहीं जाएगा।

- रामगढ़ताल, छात्रसंघ चौराहा से पैडलेगंज चौराहा तक कोई वाहन नहीं आएगा।

- सीएस चौराहा, पांडेय पेट्रोल पंप तिराहा, चार फाटक फ्लाई ओवर की तरफ से मोहद्दीपुर तिराहा पर कोई वाहन नहीं आएगा।

- कूड़ाघाट तिराहा, आरकेबीके, नहर पुलिया से कोई वाहन मोहद्दीपुर-कूड़ाघाट रोड पर नहीं चलेगा।

- इंजीनियरिंग कालेज, कूड़ाघाट, जीआरडी कालोनी, कोनी फोरलेन से कोई वाहन एयरपोर्ट रोड पर नहीं जाएगा।