- सुबह छह बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक डायवर्जन

GORAKHPUR: ईद उल अजहा की नमाज के लिए शनिवार सुबह छह बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है। इसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर जगह पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए अलग से ड्यूटी लगाई गई है।

यहां वाहनों के आवागमन पर रहेगी रोक

- जामा मस्जिद घंटाघर से शाहमारुफ रोड

- अलहदादपुर, घंटाघर की तरफ से रायगंज

- नार्मल टैक्सी स्टैंड से लेकर घंटाघर तक

- रेती चौराहा, घंटाघर, इलाहीबाग, बहरामपुर चौराहा

- बरफखाना से भारी वाहनों को शहर में नहीं आने दिया जाएगा। सभी वाहनों को लाल डिग्गी बांध से मोड़ दिया जाएगा।

- अलीनगर चौराहा से हजारीपुर जाने वाले वाहनों को विजय चौक होते हुए तरंग चौराहा से जाने दिया जाएगा।

- जटाशंकर से हजारीपुर की ओर जाने वाले वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी।

- टीपी नगर तिराहा से नार्मल टैक्सी स्टैंड, तुर्कमानपुर, घंटाघर, घोष कंपनी की ओर वाहनों पर रोक रहेगी।

- हुमायूंपुर ओवरब्रिज, तरंग चौराहा, अली नगर चौराहा तक वाहनों का आवागमन नहीं हो सकेगा।

- करमचंद चौराहा से बहरामपुर, गोरखनाथ ओवरब्रिज रेलवे गेट से लेकर गोरखनाथ की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा।

- हुमायूंपुर ओवरब्रिज से कोई वाहन गोरखनाथ मंदिर की ओर नहीं जाएगा।

- फरेंदा से गोरखपुर आने वाले वाहनों को बरगदवां, फर्टिलाइजर से मोड़ दिया जाएगा। सभी वाहन खजांची चौराहा, पादरी बाजार, मोहद्दीपुर होते हुए आ सकेंगे।

- शहर से फरेंदा की ओर जाने वाले वाहनों को रेलवे स्टेशन चौराहा, सीएस चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा, चारफाटक ओवरब्रिज होते हुए जेल बाईपास से पादरी बाजार चौराहा होते हुए खजांची चौराहा की ओर मोड़ दिया जाएगा।