GORAKHPUR: दवा के संकट से जूझ रहे जिला अस्पताल को राहत मिली है। डीएम के पत्र लिखने के बाद शासन ने अस्पताल प्रशासन को दवा के मद में 25 लाख रुपए उपलब्ध करा दिए हैं। जिला अस्पताल पिछले कुछ महीने से दवाओं की कमी से गुजर रहा है। अस्पताल प्रशासन, दवा कंपनियों के ऊपर दवा के लिए लगातार दबाव बना रहा था। लेकिन दवा कंपनियों पुराना बकाया चुकाए बिना आगे सप्लाई से इनकार कर रही थीं। अस्पताल प्रशासन इस स्थिति से शासन को अवगत कराता रहा, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। नई सरकार के गठन के बाद अस्पताल प्रशासन ने डीएम को दोबारा अपनी समस्या से अवगत कराया। जिसका संज्ञान लेते हुए डीएम ने शासन को पत्र लिख समस्या दूर किए जाने की बात कही। जिसके बाद शासन ने जिला अस्पताल को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए 25 लाख रुपए की धनराशी भेज दी है। पैसा मिलते ही अस्पताल प्रशासन कंपनियों का बकाया चुकता कर नए सिरे से दवा आपूर्ति का लिए डिमांड भेज रहा है। इस समस्या के दूर होने से यहां आने वाले मरीजों को काफी राहत मिलेगी और उन्हें बाहर के मेडिकल स्टोर्स पर नहीं जाना पड़ेगा।