बुधवार को मेगा कैंप का आयोजन करेगा निगम

अधिकारियों की मौजूदगी में दूर की जाएगी प्रॉब्लम

GORAKHPUR: बिजली के बिल का बकाया वसूलने के लिए बुधवार को मेगा कैंप लगेगा। कैंप में उपभोक्ताओं का बिल जमा कराने के साथ अन्य गड़बडि़यों को दुरुस्त किया जाएगा। बिजली विभाग के सीनियर अफसरों की मौजूदगी में उपभोक्ताओं की प्रॉब्लम साल्व की जाएगी। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि बिजली बीजक न पाने वाले उपभोक्ता भी कैंप में शामिल होकर बिल जमा करा सकते हैं।

यहां लगाए जाएंगे कैंप

खंड स्थान

विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम - लाल डिग्गी सब स्टेशन

विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय - इंडस्ट्रियल स्टेट सब स्टेशन

विद्युत नगरीय वितरण खंड तृतीय - खोराबार बिजली सब स्टेशन

विद्युत नगरीय वितरण खंड चतुर्थ - शाहपुर बिजली सब स्टेशन

बुधवार को यहां कटेगी बिजली

बिजली विभाग बुधवार को भी शहर में बिजली कटौती करेगा। हिंदी बाजार फीडर से जुड़े मदरसा चौक, घंटाघर, बड़ी मस्जिद, रायगंज, रेती रोड, गहना मार्केट, हाल्सीगंज में सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक सप्लाई कटी रहेगी। सिनेमा रोड और विजय चौक फीडर एरिया में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक लाइन काटी जाएगी। इस दौरान एरियल बंच कंडक्टर लगाया जाएगा। मेडिकल कालेज सब स्टेशन सेमरा फीडर से जुड़े इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक लाइन काटी जाएगी। जबकि आवास विकास बेतियाहाता, आवास विकास, शास्त्री नगर, अग्रवाल मार्बल गली के उपभोक्ताओं को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक प्रॉब्लम उठानी पड़ेगी। बेतियाहाता फीडर और रुस्तमपुर फीडर बंद होने से यह समस्या सामने आएगी।