-सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान, सुबह से ही वीवीपैट मशीन खराब होने की आने लगी थी शिकायत

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: गोरखपुर सदर सीट पर रविवार को हुए लोकसभा उप चुनाव में 47.45 प्रतिशत वोट पड़े। सुबह से लेकर शाम तक मतदाता, सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट को वीवीपैट मशीन ने खूब छकाया। सबसे ज्यादा सहजनवा व पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर वीवीपैट मशीन खराब होने की शिकायत आई। इसके निस्तारण के लिए पूरे दिन प्रशासनिक अधिकारियों के माथे से पसीना छूटता दिखा।

सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट लगाते रहे चक्कर

शहर विधानसभा क्षेत्र के सेंट्रल एकेडमी के 385 नंबर बूथ पर वीवीपैट मशीन खराब होने से सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को आनन फानन में चक्कर लगाना पड़ा। उसे ठीक कराने में जिम्मेदार लगे रहे। वहीं, एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कराई कि सहजनवा विधानसभा क्षेत्र के कईली गांव के बूथ नंबर 247 पर बीजेपी का सिंबल ही मशीन में नहीं दिख रहा है। यहीं नहीं एमएलसी ने कंट्रोल रूम को बताया कि पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 135, 118 और शहर विधानसभा क्षेत्र के नीनाथापा इंटर कॉलेज के 440 नंबर बूथ पर भी वीवीपैट मशीन खराब हुई। वहीं, सहजनवा विधानसभा क्षेत्र के सतुआभार गांव के बूथ नंबर 356 पर वीवीपैट मशीन खराब होने से दो घंटे तक मतदान रूका रहा। सुबह करीब 9.45 बजे मशीन ठीक हुआ। इसी तरह पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के 135 नंबर बूथ पर मतदान बाधित रहा। शहर विधानसभा क्षेत्र के बहरामपुर के बूथ नंबर 202 पर कांग्रेस के प्रतिनिधि ने वोट देने पर किसी अन्य पार्टी की पर्ची निकलने की शिकायत कंट्रोल रूम को की।

जांच का आदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रौतेला ने वीवीपैट मशीन खराब होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन बूथों के वीवीपैट मशीन खराब थे और उन्हें बदले गए। उन सभी मशीनों को यूनिवर्सिटी में जमा कराए और उसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए।

समय के अनुसार वोट प्रतिशत

विधानसभा 9 बजे तक 11 बजे तक 1 बजे तक 3 बजे तक 5 बजे तक

गोरखपुर नगर 6 16 28 30 37.76

कैम्पियरगंज 7 15 29 41 49.43

पिपराइच 7 18 31 37 52.24

गोरखपुर ग्रामीण 7 17 32 35 45.74

सहजनवा 7 18 31 41 50.07

कुल 6.8 16.8 30.2 36.8 47.45