- मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने विभिन्न ओपीडी का किया औचक निरीक्षण

GORAKHPUR: पर्ची पर बाहर की जांच लिखे जाने की लगातार मिल रही शिकायतों पर सोमवार को प्रिंसिपल डॉ। राजीव मिश्रा बिना सूचना दिए ही ओपीडी में पहुंच गए। जहां पर्ची पर लिखी बाहर की जांच देख सख्त नाराजगी जताई। वार्ड ब्वॉयज को बाहरी जांच सेंटर का कार्ड देख उन्होंने डॉक्टर से ही उसे फड़वाया। प्रिंसिपल ने सख्त लहजे में हिदायत देते हुए कहा कि अगर जांच के लिए मरीज को बाहर भेजा गया तो जांच की पूरी कीमत डॉक्टर के वेतन से वसूल की जाएगी।

सुधर जाएं जिम्मेदार

बीआरडी प्रिंसिपल डॉ। राजीव मिश्रा सोमवार सुबह करीेब 10 बजे विभिन्न ओपीडी के औचक निरीक्षण पर निकले। इस दौरान उन्होंने आर्थो, मेडिसीन, गायनिक, आई और डेंटल ओपीडी का जायजा लिया। इस बीच ओपीडी के बाहर वार्ड ब्वॉयज बाहर के जांच सेंटर का कार्ड बांट रहे थे। ये देख प्रिंसिपल ने विभाग से संबंधित डॉक्टर्स को बुलाकर फटकार लगाते हुए सुधर जाने को कहा। साथ ही उनके हाथ में कार्ड देकर उसे फाड़ने को कहा। सख्त लहजे में उन्होंने सभी से कहा कि अगर दोबारा ऐसा हुआ तो पकड़े जाने पर उस जांच की कीमत डॉक्टर्स के वेतन से काटी जाएगी।