-भगवानपुर बीज गोदाम से हुई थी चोरी

-स्पो‌र्ट्स कॉलेज के पास चल रही थी चेकिंग

GORAKHPUR: चिलुआताल एरिया के भगवानपुर बीज गोदाम से लाखों रुपए का पेस्टीसाइड, एग्रीकल्चरल इक्विपेमेंट्स चुराने के तीन आरोपियों को अरेस्ट कर पुलिस ने माल बरामद किया। मंगलवार को स्पो‌र्ट्स कॉलेज रोड पर गश्त के दौरान सामान बेचने के चक्कर में निकले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। उनके पास से सवा दो लाख कीमत का सामान मिला।

चेकिंग में पुलिस ने दबोचा

15 अक्टूबर रात भगवानपुर स्थित गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए की खाद, पेस्टीसाइड सहित कई सामान गायब कर दिया था। फर्म के मालिक ललित उपाध्याय की सूचना पर केस दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी थी। मंगलवार को स्पो‌र्ट्स कालेज रोड पर बाइक सवार बोरे में सामान भरकर कहीं जा रहे थे। पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो चोरी का माल मिल गया।

अन्य मामलों में शामिल होने का संदेह

पूछताछ में पकड़े गए लोगों की पहचान चिलुआताल एरिया के भगवानपुर निवासी गोविंद और महराजगंज जिले के श्मादेउरवा एरिया के बड़हरा निवासी बाबूराम के रूप में हुई। उनसे पूछताछ कर पुलिस ने एक अन्य संदीप तिवारी को पुलिस ने पकड़ा। तीनों से पूछताछ करके पुलिस चोरियों के पर्दाफाश की तैयारी में जुटी है।

वर्जन

चिलुआताल पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी थी। वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवारों के पास से चोरी का माल बरामद हुआ।

गणेश प्रसाद साहा, एसपी नार्थ