- शातिर चेन स्नेचर को पत्नी सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार

- आधा दर्जन घटनाओं का खुलासा, लूटी गई चेन व गांजा भी बरामद

GORAKHPUR: शाहपुर पुलिस ने स्वॉट टीम की मदद से एक शातिर चेन स्नेचर को चार किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से तीन लूटी गई चेन व बाइक बरामद करते हुए स्नेचिंग की आधा दर्जन घटनाओं का पर्दाफाश किया। पुलिस के हत्थे चढ़ा लुटेरा कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है। बीते दिनों एसएसपी ने उसके ऊपर 15 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। वहीं, पुलिस ने लुटेरे की पत्नी के पास से भी विभिन्न इलाकों से लूटी गई चेन बरामद की है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने बताया कि वह अपनी पत्नी का शौक पूरा करने के लिए स्नेचिंग करता था। उसके द्वारा लूटे गए गहने पहनकर उसकी पत्नी भी बेहद खुश होती थी और इसके लिए उसे प्रोत्साहित भी करती थी।

पत्नी भी गई जेल

एसपी सिटी विनय कुमार सिंह ने रविवार को पुलिस लाइंस में स्नेचिंग की घटनाअओँ का पर्दाफाश करते हुए बताया कि इंस्पेक्टर शाहपुर ओम हरि वाजपेयी को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शातिर लउटेरे गोलघर काली मंदिर के रास्ते आने वाले हैं जो महराजगंज जाने की फिराक में हैं। इस सूचना पर पुलिस व स्वॉट टीम ने धर्मशाला पुल के नीचे घेराबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। इस बीच एक बाइक पर सवार आ रहे दो युवक पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस टीम ने दोनों को दौड़ा लिया। हालांकि बाइक पर पीछे बैठा युवक भाग निकला लेकिन दूसरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। तलाशी के दौरान उसके पास से चार किलो गांजा मिला। पूछताछ में उसकी पहचान कोतवाली इलाके के हट्ठी माई मंदिर के पास रहने वाले शानू यादव उर्फ राहुल यादव के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान उसने बीते दिनों शहर के अलग-अलग इलाकों में स्नेचिंग की छह घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसकी पत्नी आकांक्षा यादव के पास से लूटी गई तीन चेन भी बरामद कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ जिले के कोतवाली थाने में लूट, स्नेचिंग और अपहरण जैसे अपराध के 18 केस पहले से दर्ज हैं। एसएसपी शलभ माथुर ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 15 हजार रुपए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।