- चोरी की तीन घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा

GORAKHPUR:

सहजनवा पुलिस ने चोरी के सामानों के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा किया। इनके पास से चोरी के सामान के अलावा तमंचा, कारतूस और चाकू भी बरामद हुआ है। इनमें से एक शातिर चोर है जिसके खिलाफ दो जिले में कई थानों में केस दर्ज है। वह जिला बदर भी हो चुका है। सहजनवा एसओ रामज्ञा सिंह ने मुखबिर की सूचना पर बाहर रेलवे लाइन पुलिया के पास से घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में एक ने अपना नाम अखिलेश निषाद, दूसरे ने अभिषेक चौधरी व तीसरे ने गणेश चौधरी बताया। तीनों महुआपार तेतरिया के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से तमंचा, चाकू, कारतूस के अलावा पांच हार्स पावर का एक पम्पिंग सेट इंजन, एक इनवर्टर बैट्री, टूल्लू पम्प साथ एक झोला बरामद किया। झोले में समान खोलने के औजार मिले।

कई घटनाओं का हुआ खुलासा

पूछताछ में आरोपी अखिलेश ने बताया कि राजघाट के खोखर टोला का नसीम का उसके गांव में मुर्गी फार्म हाउस है। उसी फार्म हाउस से उसने बैट्री, इनवर्टर चोरी की थी। जोन्हिया गांव के अनिरूद्व विश्वकर्मा के यंहा से 25 दिसम्बर को पम्पिंग सेट इंजन चोरी की थी। गीडा के शैलेन्द्र पटेल के फैक्ट्री से टूल्लू पम्प चोरी की थी। इसके साथ ही 13 जनवरी की रात में फोरलेन के चार दुकानों का ताला तोड़ा था लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।