-लूट के चार मोबाइल व बाइक भी बरामद

-शाहपुर व गोरखनाथ एरिया में छिनते थे मोबाइल

GORAKHPUR: राह चलते मोबाइल लूट कर भागने वाले दो शातिर लुटेरों को शाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लुटेरों के पास से पुलिस ने लूटे गए चार मोबाइल फोन और लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है। पकड़े गए बदमाशों ने शहर के अलग-अलग एरिया में मोबाइल फोन लूटे जाने की कई घटना स्वीकार की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया और लुटेरों द्वारा पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर जल्द इस गैंग के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है।

बुधवार को एसपी सिटी विनय कुमार सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एसएसपी सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज के निर्देश पर सीओ गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की धर-पकड़ के लिए टीम लगाई गई थी। इस बीच शाहपुर इंस्पेक्टर घनश्याम तिवारी ने मुखबीर की सूचना पर हड़हवा फाटक के पास से बाइक सवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से पुलिस ने लूटा गया चार मोबाइल फोन और लूट में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली। बदमाशों की पहचान चिलुआताल एरिया के घोषीपुरवां नकहा के रहने वाले इमरान घोषी और शाहपुर एरिया के कृष्णानगर प्राइवेट कॉलोनी के रहने वाले सोनू चौहान के रूप में हुई। दोनों बदमाशों ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उन्होंने शाहपुर और गोरखनाथ एरिया में करीब आधा दर्जन मोबाइल स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया है।