- सहजनवा में मैनेजर से हुई पांच लाख की लूट में थे शामिल

GORAKHPUR: सहजनवा के गीडा सेक्टर 13 में गुरुवार देर शाम 'हिंदुस्तान हेचरी' के मैनेजर से तमंचे के बल पर लूट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उनके तीन अन्य साथी पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है। वहीं, पकड़े गए दोनों बदमाशों के पास से पुलिस ने लूट के 2.20 लाख रुपए, एक कट्टा, दो कारतूस व एक खोखा कारतूस और लूट में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। घटना के बाद से ही पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया था।

फायरिंग कर फरार हो गए तीन बदमाश

एसपी नॉर्थ गणेश साहा ने बताया कि घटना के बाद से ही एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के निर्देश पर टीम बदमाशों को पकड़ने के लिए लगा दी गई थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश सहजनवा फोरलेन से होते हुए नौसड़ की ओर बाइक से आ रहे हैं। इस सूचना पर सहजनवा एसओ सौरभ कुमार राय, राजघाट एसओ सत्यप्रकाश सिंह व स्वाट टीम ने घेराबंदी शुरू कर दी। इस बीच दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों को देख पुलिस ने रोक लिया। उनमें से एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। जबकि दो को पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ के दौरान बदमाशों की पहचान खोराबार इलाके के डांगीपार के राजन चौधरी व बेंदुली के सोनू कुमार गौड़ के रूप में हुई। एसपी नॉर्थ ने बताया कि पकड़े गए बदमाश शातिर अपराधी हैं। दोनों के खिलाफ थानों में पहले से आपराधिक केस दर्ज हैं।