GORAKHPUR:

खजनी के बरवल माफी गांव में बड़े भाई की हत्या कर फरार चल रहे 15 हजार के इनामी सुनील सिंह को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा और एक खोखा बरामद किया है। इनामी सुनील सिंह के गिरफ्तारी का खजनी सीओ रचना मिश्रा ने मंगलवार को पुलिस लाइन में खुलासा किया। बताया कि बरवल माफी गांव निवासी मुन्ना सिंह के 40 वर्षीय बड़े बेटे अजय सिंह की 11 नवंबर को उनके छोटे भाई सुनील सिंह ने साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद से सुनील फरार चल रहा था। एसएसपी शलभ माथुर ने चार अप्रैल को इस पर 15 हजार का इनाम घोषित किया था। इसके बाद पुलिस की टीम इसकी तलाश में लगी थी। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कटघर तिराहे से सुनील को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से 315 बोर एक कट्टा और एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ।

क्या था मामला

बरवल माफी गांव निवासी मुन्ना सिंह के चार बेटे ओर दो बेटियां हैं। छोटी बहन रितू की शादी के लिए अजय ने खेत बेचा था। खेत से मिली रकम में से सनील अपना हिस्सा मांग रहा था। अजय ने बहन की शादी की बात कह कर रकम देने से मना कर दिया। आरोप है कि इस पर सुनील 11 नवंबर को अपने साथियों के साथ मिलकर बड़े भाई अजय की गोली मार कर हत्या कर दी। इस मामले में मृतक अजय की पत्‍‌नी ममता की तहरीर पर खजनी पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी।