GORAKHPUR: तिवारीपुर इलाके के बहरामपुर दक्षिणी सोमवार से लापता हुए अनिल की हत्या का शक अब और भी गहरा गया है। मंगलवार को बहरामपुर नदी के किनारे से पुलिस ने अनिल के कपड़े और चप्पल बरामद किए हैं। साथ ही इसके कुछ दूरी पर पुलिस ने एक कच्ची शराब की गैलन भी बरामद की है। चप्पल का फीता टूटा था, लेकिन हैरानी की बात है कि सोमवार को पुलिस की पड़ताल में उस जगह पर न तो चप्पल था और न ही उसके कपड़े। ऐसे में आशंका है कि देर रात हत्यारों ने लाकर उसके कपड़े और चप्पल वहां फेंके होंगे। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। सोमवार की अनिल की पत्‍‌नी रूपा देवी ने वहीं के कच्ची शराब के कारोबारियों पर अपने पति अनिल की हत्या करने का आरोप लगाया था।

सोमवार को अनिल की पत्नी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस पूरे दिन मामले की पड़ताल में जुटी रही, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। महिला ने उसी गांव के कच्ची शराब के कारोबारियों पर आरोप लगाया है कि उसके पति की ह्त्या कर शव छिपा दिया गया। इसके बाद पुलिस ने राप्ती नदी में काफी तलाश की, मगर कुछ सुराग नहीं मिला। वहीं, महिला ने कच्ची कारोबारियों के खिलाफ मुहिम चला रखी थी। इससे आए दिन जानमाल की धमकी भी दी जा रही थी। मंगलवार को उसके पति के कपड़े और चप्पल मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। आशंका है कि कच्ची के कारोबारियों ने ही अनिल की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया। इंस्पेक्टर गिरीजेश तिवारी ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है। जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।