- कुसम्ही जंगल के बुढि़या माई मंदिर पर युवक रचा रहा था दूसरी शादी

- पुलिस के साथ पहुंची पत्नी, भीड़ का फायदा उठा दूल्हा-दुल्हन हो गए फरार

GORAKHPUR: खोराबार एरिया के कुसम्ही जंगल स्थित बुढि़या माई मंदिर में पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी रचाने वाले युवक की भनक पुलिस को लग गई। पहली पत्नी की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शादी रुकवा दी। इसी बीच हंगामा देख काफी भीड़ जुट गई। भीड़ का फायदा उठाते हुए दूल्हा-दुल्हन मौके से फरार हो गए। शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

परिवार ने तय कर दी दूसरी शादी

खोराबार एरिया के गायघाट निवासी काजू निषाद की शादी दस साल पूर्व बेलीपार के कोलिया निवासी सुरेश निषाद की बेटी पुष्पा से हुई। जो सिटी के एक निजी नर्सिग होम में कार्य करती हैं। तीन वर्ष पहले पत्नी के चरित्र पर संदेह को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ तो मामला न्यायालय में तलाक तक पहुंच गया। उधर काजू के परिवार वालों ने पिपराइच एरिया के पिपरही गांव के छोटू निषाद की बेटी आशा से उसकी दूसरी शादी तय कर दी। बुधवार को तय कार्यक्रम के तहत बुढि़या माई मंदिर में दोनों पक्ष पहुंचे। शादी कार्यक्रम शुरू हो गया। इसी दौरान काजू की पहली पत्नी पुष्पा को इसकी जानकारी मिल गई। उसने पुलिस के साथ मंदिर पहुंच कर हंगामा खड़ा कर दिया। यह देख मौके पर काफी भीड़ जुट गई। इसी बीच भीड़ का फायदा उठाते हुए दूल्हा-दुल्हन बाइक पर फरार हो गए। पुलिस युवक के छोटे भाई को हिरासत में लेकर छानबीन में लगी है।