- महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों के लिए किया जाएगा जागरुक

- एडीजी एलओ ने सभी जिलों के पुलिस को जारी किया आदेश

- 22 जनवरी तक देना होगा रोडमैप, किन एरिया में ज्यादा होते महिला अपराध

महिलाओं को करेंगे जागरुक
इसके तहत पुलिस थानों में पड़ने वाले ऐसे गांव को चुना जाएगा, जहां महिलाओं के साथ आए दिन अपराध होता हैं। जनसंपर्क के दौरान लोगों को महिलाओं के प्रति संवेदनशील बनाने, महिलाओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरुक करने और उनसे जुड़ी हेल्पलाइन व यूपी 100 सेवा की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए कमेटी को 22 जनवरी तक रोडमैप तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं, गोरखपुर सहित सभी जिलों के पुलिस कप्तानों से महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े प्रस्ताव भी मांगे हैं।

अश्लील वीडियो देखने पर हो कार्रवाई
अभियान के दौरान मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखते हुए पकड़े जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। महिलाओं को नशाखोरी, जुआ, घरेलू हिंसा से जुड़े कानून के प्रति जागरुक किया जाएगा। वहीं, जिले के हर स्कूल में महिला अपराध शिकायत पेटिका भी लगाई जाएगी। हालांकि काफी स्कूलों में पुलिस की ओर से यह शिकायत पेटिका लगाई भी जा चुकी है।

आ रहे ऐसे सुझाव
- गैर सरकारी संगठनों की मदद से हर गांव में 20 महिलाओं का ग्रुप तैयार किया जाए।

- इनको हरी साडि़यां दी जाएं।

- ये जागरूक करने और अपराध के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित करेंगी।

- बीट एसआई और सिपाही गांव के प्रधान, आंगनबाड़ी वर्कर और पूर्व प्रधान के साथ मिलकर बीट चौपाल का आयोजन करें।

- पुलिस अधिकारियों, महिला हेल्प लाइन से जुड़े नंबर व अन्य सेवाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए।

- युवकों को इंटरनेट के सही इस्तेमाल के बारे में बताया जाए।

- एंटी रोमियो स्कवॉड से जुड़ा एक एप बनाया जाए जो पूरे जिले में काम करे।