- कोना छोड़ो अभियान में सौंपी गई जिम्मेदारी

- आईजी से लेकर चौकी प्रभारी तक करेंगे निगरानी

GORAKHUR: शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने, सड़कों को इनक्रोचमेंट फ्री करने और साफ-सफाई के प्रॉपर इंतजाम के लिए पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईजी से लेकर चौकी प्रभारी तक चौराहों को गोद लेकर व्यवस्था सुधारने में सहयोग करेंगे। सोमवार को बेलीपार एरिया के नौसढ़ चौराहे का आईजी मोहित अग्रवाल ने निरीक्षण किया। आईजी ने कहा कि तीन दिनों के बाद अपना विजिटिंग कार्ड लोगों को बांटेंगे। ताकि लोग समस्याओं के समाधान के लिए सीधे संपर्क कर सकें।

कोना छोड़ो अभियान में मिली जिम्मेदारी

शहर से लेकर देहात तक ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए आईजी ने अभियान शुरू किया है। लेकिन कुछ लोगों की वजह से व्यवस्था बदलने में प्रॉब्लम आ रही है। इसको देखते हुए आईजी ने कोना छोड़ो अभियान चलाने का निर्देश दिया था। सोमवार को नौसढ़ चौराहे का निरीक्षण करने पहुंचे आईजी ने व्यवस्था देखी। कहा कि सभी जगहों की समस्याओं को दूर करने के लिए हर पुलिस अधिकारी को इस अभियान के तहत जोड़ने का निर्देश दिया। आईजी ने कहा कि हर चौराहे को गोद लेकर पुलिस अधिकारी व्यवस्था सुधारने में तत्परता ि1दखाएंगे।

इस अधिकारी के जिम्मे होगा ये चौराहा

आईजी नौसढ़ चौराहा

डीआईजी डीआईजी आवास तिराहा

एसएसपी इंदिरा बाल बिहार तिराहा

एसपी सिटी जीएम और सिटी माल तिराहा

एसपी ट्रैफिक मोहद्दीपुर पुलिस चौकी चौराहा

एसपी ग्रामीण कौड़ीराम कस्बा, हाइवे तिराहा

एसपी क्राइम गोलघर काली मंदिर तिराहा

सीओ कैंट रेलवे स्टेशन, रोडवेज तिराहा

सीओ ट्रैफिक टीपी नगर चौराहा

सीओ गोरखनाथ धर्मशाला चौराहा

सीओ कोतवाली घंटाघर और रेती चौराहा

सीओ कैंपियरगंज सहजनवां कस्बा तिराहा

सीओ बांसगांव बाघागाड़ा, बेलीपार

सीओ चौरीचौरा भोपा बाजार, चौरीचौरा

सीओ गोला पटनाघाट तिराहा, बड़हलगंज

सीओ खजनी खजनी चौराहा

सीओ पुलिस आफिस छात्रसंघ चौराहा

सीओ कंट्रोल रूम कूड़ाघाट तिराहा

यह होगी जिम्मेदारी

- चौराहे से 50 मीटर की दूरी तक अतिक्रमण नहीं होने देंगे।

- चौराहे से 50 मीटर की दूरी पर टेंपो, टैक्सी खड़े किए जाएंगे।

- चौराहे पर अतिक्रमण की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

- 15 दिनों के बाद अतिक्रमण हटने पर दोबारा वीडियोग्राफी की जाएगी।

- सभी पुलिस अधिकारी अपना-अपना विजिटिंग कार्ड चौराहे पर बांटेंगे।

- संबंधित पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर पब्लिक जाम की सूचना दे सकेगी।

- अपने गोद लिए चौराहे, स्थान की पुलिस अधिकारी निगरानी करेंगे।

- चौराहों पर अवैध कामों, छेड़खानी, किसी अपराध की सूचना देने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।

वर्जन

ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी से चौराहे अतिक्रमण मुक्त हो सकेंगे। ट्रैफिक की व्यवस्था सुधारने में सहयोग मिलेगा।

मोहित अग्रवाल, आईजी