- रेल सप्ताह समारोह के दौरान रेलवे के 70 स्वास्थ्यकर्मियों को किया गया सम्मानित

GORAKHPUR: एनई रेलवे के 61 वें रेल सप्ताह समारोह के क्रम में बुधवार को 70 स्वास्थ्य कर्मियों को मुख्य चिकित्सा निदेशक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्त करने वालों में चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, स्वास्थ्य निरीक्षक, डेसर, सफाईवाला व लिपिकीय सवंर्ग के कर्मचारी शामिल हैं। इस अवसर पर समस्त कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ। सतीश चंद्रा ने पुरस्कार पाने वालों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में ये कर्मचारी अपनी सेवा की गुणवत्ता में और गुणात्मक सुधार करेंगे। डॉ। चंद्रा ने चिकित्साकर्मियों से आग्रह किया कि वे रोगियों के प्रति अपनी मानवीय संवेदना एवं विनम्रता बनाये रखें। उन्होंने सभी की उ”वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरन्तर कठिन परिश्रम की सलाह दी।

'इमरजेंसी' में गोरखपुर अव्वल

इसके पूर्व, डॉ। एसके सिन्हा ने गेस्ट्स व पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा चिकित्साकर्मियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान कर उनके श्रम और निष्ठा को मान्यता प्रदान की जा रही है। सामूहिक पुरस्कारों के तहत सर्वोच्च चिकित्सालय का पुरस्कार मंडल चिकित्सालय, लखनऊ को प्राप्त हुआ, जबकि सर्वोत्तम स्वास्थ्य केंद्र का पुरस्कार कानपुर अनवरगंज को मिला। सर्वश्रेष्ठ आपातकालीन सेवा के लिये ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय गोरखपुर को व सर्वश्रेष्ठ एंबुलेंस सेवा के लिए मंडल चिकित्सालय इज्जतनगर को पुरस्कृत किया गया। लखनऊ रेलवे स्टेशन को सर्वोत्तम साफ-सुथरा स्टेशन का पुरस्कार प्राप्त हुआ।