- रविवार की रात गुल जंक्शन पर गुल हुई बिजली सोमवार दोपहर एक बजे आई

GORAKHPUR: बिजली ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से रविवार को रेलवे स्टेशन पर छाया बिजली संकट 16 घंटे बाद दूर हो सका। इस दौरान जंक्शन के चार प्लेटफॉर्मो पर पैसेंजर्स को काफी दिक्कत हुई। रविवार रात 9.्25 बजे बिजली गुल होने के बाद सोमवार दोपहर करीब एक बजे आपूर्ति बहाल हुई। वैसे इस दौरान रात से ही जनरेटर के सहारे महत्वपूर्ण जगहों पर बिजली दी जा रही थी। लेकिन स्टॉलों आदि जगहों पर बिजली ना होने से पैसेंजर्स को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा। करीब एक घंटे तक प्लेटफार्म नंबर एक पर बने सभी जनरल टिकट काउंटर भी ठप हो गए। साथ ही स्टॉलों पर रसोई गैस की जगह इंडक्शन चूल्हे का प्रयोग होने से रेडीमेड चीजों के अलावा अन्य खानपान की चीजें पैसेंजर्स को नहीं मिलीं। वहीं बैरकों में भी बिजली आपूर्ति ठप होने से पैसेंजर्स को बैठने व आराम करने के लिए दिक्कतें झेलनी पड़ीं।

वर्जन

ट्रांसफार्मर व केबल में फाल्ट हो जाने से कुछ देर के लिए जंक्शन पर विद्युत आपूर्ति ठप हुई थी। जेनरेटर के जरिए बिजली दी जा रही थी। फाल्ट को ठीक कर दिया गया है। अब पैसेंजर्स को कोई दिक्कत नहीं होगी।

- संजय यादव, सीपीआरओ, एनई रेलवे