- सीएम के आगमन को लेकर बदला रहेगा रूट

- कार्यक्रम के दौरान बंद रहेगा सामान्य आवागमन

GORAKHPUR: सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रोग्राम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सीएम सुरक्षा में 11 एएसपी और 33 सीओ की तैनाती की गई है। सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में भारी बदलाव किया गया है। पुलिस विभाग से जुड़े लोगों का कहना है कि बेहद जरूरी काम होने पर ही घर से निकलें। घर से निकलें भी तो उन रास्तों पर जाने से बचें जिनका रुट डायवर्ट किया गया है। सुरक्षा कारणों से किसी को भी कहीं भी रोका जा सकता है। इससे सामान्य दिनों की अपेक्षा आवागमन में प्रॉब्लम आ सकती है।

यहां होगी पार्किंग

एयरपोर्ट:

एयरपोर्ट के पूरब तरफ सभी वाहनों को खड़ा किया जाएगा। सिविल एयरपोर्ट के सामने कोई वाहन नहीं खड़ा होगा।

सर्किट हाउस:

वीआईपी वाहनों की पार्किंग सर्किट हाउस के भीतर होगी। अन्य वाहनों को जीडीए पार्क में खड़े करने की व्यवस्था होगी।

ग्लोबल हॉस्पिटल:

ग्लोबल हास्पिटल के कार्यक्रम में आने वाले सामान्य वाहनों की पार्किंग रामगढ़ताल पुलिस चौकी के पीछे माधव लॉन में रहेगी।

यूनिवर्सिटी:

डीडीयूजीयू के प्रोग्राम में शामिल होने वाले लोगों के वाहन खेल मैदान में खड़े किए जाएंगे।

गोरखनाथ मंदिर:

मंदिर में सामान्य वाहनों की पार्किंग गोरखनाथ मंदिर मेला मैदान में करने का इंतजाम किया गया है।

----------

यहां ठप रहेगा आवागमन, होगा डायवर्जन

- जगदीशपुर-कोनी मोड़ से एयरपोर्ट की ओर किसी वाहन का आवागमन नहीं होगा।

- सभी वाहनों को फोरलेन पर रामनगर कड़जहां की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

- मोहद्दहीपुर, रामगढ़ताल रोड से पैडलेगंज चौराहा की ओर नहीं जाया जा सकेगा।

- टीपी नगर, रुस्तमपुर चौराहा, देवरिया बाईपास पर वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी।

- रुस्तमपुर चौराहा से सभी वाहनों को कैंट चौराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

- रामगढ़ताल, छात्रसंघ चौराहा, अंबेडकर चौराहा और पैडलेगंज के बीच कोई वाहन नहीं जाएगा।

- आरटीओ ऑफिस, इनकम टैक्स ऑफिस से यूनिवर्सिटी गेट की ओर वाहन नहीं चलेंगे।

- पांडेय पेट्रोल पंप, रेलवे म्यूजियम मोड़, होटल पार्क रेजेंसी और सीएस चौराहे पर आवागमन ठप रहेगा।

- सिटी मॉल, होटल पार्क रेजीडेंसी तिराहा से कार्मल रोड और रोडवेज पुलिस पिकेट तिराहा की ओर ट्रैफिक संचलन नहीं होगा।

- काली मंदिर, पुलिस लाइन गेट, जेपी अस्पताल, झूलेलाल मंदिर से कोई वाहन गोरखनाथ मंदिर की ओर नहीं जाएंगे।

- जगेसर पासी तिराहा, रसूलपुर तिराहा से मंदिर की ओर जाने वाले रास्तों पर आवागमन बंद रहेगा।

- बरगदवां तिराहा, कौडि़हवा मोड़ से कोई वाहन गोरखनाथ मंदिर नहीं आएगा।

- सुबह नौ बजे से सभी वाहन बरगदवां तिराहा, फर्टिलाइजर, खजांची चौक, पादरी बाजार, मोहद्दीपुर होते हुए आवागमन करेंगे।

---------

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

एसएसपी 11

सीओ 33

एसआई 400

महिला एसआई 14

कांस्टेबल 1985

महिला कांस्टेबल 107

टीएसआई 17

ट्रैफिक पुलिस 79

पीएसी 11 कंपनी

वर्जन

सीएम की सुरक्षा को देखते हुए चाक-चौबंद सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। बिना अनुमति पास के कोई भी व्यक्ति किसी कार्यक्रम में प्रवेश नहीं कर सकेगा। सुरक्षा कारणों से हर व्यक्ति की चेकिंग भी कराई जाएगी।

राजेंद्र प्रसाद पांडेय, एसएसपी