- सिटी के दर्जनों स्कूल्स में ऑर्गनाइज होगा इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट

- अलग-अगल स्कूल में हजारों स्टूडेंट्स ने कराया है रजिस्ट्रेशन

GORAKHPUR: अपनी इंटेलिजेंस परखने और फ्यूचर की राह को तय करने के लिए गुरुवार को सैकड़ों होनहार इकट्ठा होंगे। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से ऑर्गनाइज होने वाले टेस्ट में स्टूडेंट्स अपने इनोवेटिव माइंड की डेप्थ और इंटेलिजेंस परखेंगे। सिटी के दर्जनों स्कूल्स में ऑर्गनाइज होने वाले इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट की तैयारियां मुकम्मल की जा चुकी हैं। एडमिट कार्ड स्कूल के थ्रू स्टूडेंट्स को प्रोवाइड कराया जा चुका है। स्टूडेंट्स को इस बात का खास ध्यान देना होगा कि अगर उनके पास एडमिट कार्ड नहीं है तो वह किसी भी सूरत में एग्जाम में शामिल नहीं हो पाएंगे।

क्वेरी हो तो करें कांटैक्ट

आईआईटी एग्जाम 4 मई को कंडक्ट किया जाना है। जिन स्टूडेंट्स को एग्जाम रिलेटेड कोई भी क्वेरी हो वह 8765530141 पर कॉल या वाट्सएप कर अपनी क्वेरीज को सॉल्व कर सकता है।

अपने स्कूल से पता करें एग्जामिनेशन टाइम

स्कूल के थ्रू रजिस्ट्रेशन कराने वाले कैंडिडेट्स अपनी एग्जाम टामिंग जानने के लिए स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। एग्जाम टाइमिंग स्कूल ने अपनी सुविधा के हिसाब से तय कर रखी है, इसलिए स्कूल के अकॉर्डिग ही एग्जामिनेशन टाइमिंग रहेगी।

प्वाइंट्स टू रिमेंबर -

- ओएमआर शीट फिल करने में पूरी सावधानी बरतें।

- किसी प्रॉब्लम से बचने के लिए ओएमआर शीट एचबी पेंसिल से ही भरें

- ओएमआर शीट तभी फिल करें, जब पूरे कॉन्फिडेंट हों, बगैर इंफॉर्मेशन ओएमआर फिल न करें।

- टेस्ट में निगेटिव मार्किंग भी है, इसलिए आंसर देते वक्त ध्यान दें

- एडमिट कार्ड अपने पास जरूर रखें

- मोबाइल और कैलक्युलेटर के साथ किसी भी हाल में एंट्री नहीं की जाएगी।