- सिटी के तीन स्पॉट्स पर लोगों ने किया प्लांटेशन

- पौधे लगाकर हरियाली लाने और इसे बचाकर एटमॉस्फियर सेफ करने की ली शपथ

GORAKHPUR: गोरखपुर भी हरा भरा रहे और लोगों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिल सके, इसके लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से ट्री ब्रेक कैंपेन चलाया जा रहा है। इसमें जहां जिले के आलाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, तो वहीं अब संस्थाओं ने भी इस मुहिम में खुद को जोड़ा है। इस सीरीज में सोमवार को तीन स्पॉट्स पर लोगों ने पौधरोपण किया और प्रकृति को बचाने में एक अहम योगदान किया। इस दौरान उन्होंने यह भी शपथ ली कि वह न सिर्फ इस पेड़ को कटने और सूखने से बचाएंगे, बल्कि लोगों को और दूसरे स्पॉट्स पर पेड़ लगाने के लिए मोटीवेट भी करेंगे।

बढ़ेगी शहर की हरियाली

सिटी के तीन स्पॉट्स पर गोरखपुराइट्स ने पौधरोपण किया। दोपहर दो बजे जहां सेंट एंड्रयूज कॉलेज में सनराइज सेवा संस्थान ट्रस्ट के मेंबर्स डॉ। शोभित, डॉ। शशांक, तरुण टॉबिट और संजीव ने 'उन्नति' और 'जीवन' नाम के पौधे को लगाकर हरियाली बढ़ाने में दो कदम आगे बढ़ाया, तो वहीं यूथ स्ट्रेंथ सोसायटी के अबुजर मोहसिन, आतिफ जफर और नोमान ने भी पौधा लगाकर उसे 'प्रकृति' नाम दिया और ग्रीन एनवायर्नमेंट करने का संदेश दिया। इसके साथ ही मोहरीपुर में वृद्धाश्रम में प्रयास एक परिवर्तन का संस्था की ओर से प्रवीण कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में अंशज, समृद्धि, सृष्टि, अजय, अनुराग की उपस्थिति में पंचतत्वों आकाश, वायु, अग्नि, जल व पृथ्वी के नाम पर पांच पौधे लगाकर शहर को हराभरा करने में अहम योगदान किया।