- पुलिस कार्रवाई से महंगी हुई होलसेल मार्केट, दोगुने दाम पर बिके फुटकर पटाखे

-पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद भी अवैध पटाखों पर नहीं लगा अंकुश

GORAKHPUR: दीपावली पर्व पर शहर में जमकर आतिशबाजी हुई। सिर्फ शहर की बात करें तो इस बार दीपावली पर शहर के लोगों ने 25 करोड़ रुपए से अधिक की आतिशबाजी की। बच्चों से लेकर बुढ़े तक दुल्हन की तरह सजे शहर में तरह-तरह के पटाखे बजाकर त्योहार सेलीब्रेट किया।

13 जगहों पर 800 से अधिक दुकानें

जानकारों के मुताबिक, 12 जगहों पर लगी 327 पटाखों की दुकानों के अलावा भी शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस की शह पर चोरी-छिपे बिना लाइसेंस की दुकानों से खूब पटाखे बिके। ऐसे में अगर एक अनुमान के मुताबिक इस तरह इस बार की दीपावली में करीब 20 से 25 करोड़ रुपए तक की अतिशबाजी होने की संभावना जताई जा रही है।

खूब बजे मोदी और योगी

इतना ही नहीं पटाखों की मार्केट में धूम मचाने के लिए व्यापारियों द्वारा उतरे गए मोदी और केजरी तथा योगी के नाम के भी पटाखों की भी खूब धूम रही। साथ ही टीवी चैनलों पर पूरे दिन चलने वाले कार्टून के नाम के पटाखे बच्चों की पहली पसंद रहे। इनमें निन्जा हथौड़ी से लेकर डोरेमान, छोटा भीम, टॉम एंड जेरी, अमारा सहित तमाम पटाखे देर रात तक बच्चे छोड़ते रहे।