गोरखपुर महोत्सव इस बार कई मायने में खास रहा। पहली बार शासन में रजिस्ट्रेशन होने के बाद पहला ऑफिशियल गोरखपुर महोत्सव सेलिब्रेट किया गया। इसको और खास बनाने के लिए जिम्मेदारों ने पहली बार हॉट एयर बलून और पैरा मोटरिंग का भी इंतजाम कर रखा था। इसमें हॉट एयर बलून ने पहली बार उड़ान भरी, लेकिन मौसम और हवा का साथ न मिलने की वजह से लोग इसका लुत्फ नहीं उठा सके। वहीं, चंपा देवी पार्क में पैरा मोटरिंग के लिए एडवर्स मौसम और करारी ठंड के बाद भी लोगों की भीड़ लगी रही।

1299 में किट्टी हॉक

पैरा मोटरिंग का लुत्फ लेने के लिए गोरखपुराइट्स काफी उत्साहित दिखे। पैराशूट और रेसिंग मोटर कार के कॉम्बीनेशन से होने वाली स्पेशल राइड के लिए यंगस्टर्स की लाइन लगी रही। लोगों को चंपा देवी पार्क का आसमान में रहकर एक राउंड लेने के लिए 1299 रुपए खर्च करने पड़े। यह राइड आसमान में करीब 150 से 200 फीट ऊपर तक हुई। अभी दो दिनों तक यह सिलसिला जारी रहेगा। हॉट एयर बलून की बात करें तो अगर मौसम का साथ मिला तो लोग शुक्रवार को इसका लुत्फ ले सकेंगे। इसके लिए 299 रुपए चार्ज तय किया गया है।