- सीएम के प्रोग्राम को लेकर किया गया था डायवर्जन लेकिन नहीं थी कोई प्लानिंग

- हर जगह लगा रहा जाम, धूप में दिन भर झेलती रही सिटी की पब्लिक

GORAKHPUR: सीएम के शहर में होने पर रूट डायवर्जन कर ही जिम्मेदारों ने अपनी जिम्मेदारी खत्म समझ ली। नतीजा यह हुआ कि हर जगह जाम लगा रहा और जाम में फंसी पब्लिक झेलती रही, व्यवस्था पर झल्लाती रही। सीएम की फ्लीट के चक्कर में कई लोगों की ट्रेन छूट गई। सीएम के जाने के बाद ट्रैफिक छूटने पर हालात बेकाबू हो गए। पुलिस कर्मचारियों के हटते ही आपाधापी मच गई।

काफी पहले बंद किए रास्ते

शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे थे। उनके आवागमन को देखते हुए पुलिस विभाग ने रूट डायवर्जन कर दिया था। वीवीआईपी के आवागमन वाले रूट पर आम लोगों की आवाजाही बंद करने के निर्देश जारी किए गए थे। रूट डायवर्जन और सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। गुरुवार को सीएम के आवागमन को देखते हुए तकरीबन एक घंटे पहले ही रास्तों पर जन सामान्य की आवाजाही रोक दी गई। रास्ते बंद होने से कई जगहों पर भारी जाम लग गया। असुरन चौक, मोहद्दीपुर, धर्मशाला बाजार सहित कई जगहों पर लोग घंटों जाम में फंसे रहे। रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले रास्तों के ब्लॉक होने से कई लोगों की ट्रेन छूट गई।