- CBSE की तरफ से आयोजित JEE mains का रिजल्ट हुआ डिक्लेयर

GORAKHPUR: लाखों स्टूडेंट्स का भविष्य तय करने वाले ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई मेंस)-2017 का रिजल्ट गुरुवार को जारी हो गया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित होने वाली यह परीक्षा बीते दो अप्रैल को ऑफलाइन और नौ अप्रैल को ऑनलाइन आयोजित की गई थी। इसमें क्वालिफाई होने वाले स्टूडेंट्स जेईई एडवांस के लिए शुक्रवार से फॉर्म भर सकेंगे।

सवा लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल

जेईई मेंस के रिजल्ट डिक्लेयर होने से पहले ही 26 अप्रैल की रात से ही स्टूडेंट्स की बेचैनी बढ़ गई थी। गुरुवार को बेवसाइट पर रिजल्ट डिक्लेयर होते ही रिजल्ट देखने के लिए होड़ मच गई। जिनका रिजल्ट अच्छा आया, उनके चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी। वहीं, क्वालिफाई ना कर पाने वाले स्टूडेंट्स काफी मायूस दिखे। इस परीक्षा में गोरखपुर रीजन से 1,25,000 से ऊपर परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

मोमेंटम के कुशाग्र छाए

जेईई मेंस 2017 में गोरखपुर सिटी से प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी मोमेंटम कोचिंग में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ने परचम लहराया। संस्था से 428 छात्रों ने सफलता हासिल की। इस वर्ष यहां के छात्र कुशाग्र पांडेय ने 249, अन्शुमान द्विवेदी ने 229, मृत्युन्जय त्रिपाठी 227, उदित मेरोत्रा, आकाश श्रीवास्तव, प्रभात सिंह, ऋषभ शेखर, आतिफ अशहर, प्रियम पांडेय, उत्कर्ष मद्धेशिया, आकिब खान, उज्जवल मनि त्रिपाठी, सौरभ कुमार गुप्ता, विश्वेश दत्त मिश्रा, अनिवाश कुमार मल्ल, शुभम सिंह, आयुष दूबे, आदर्श वर्मा, आकाश कुमार यादव, कार्तिकेय राज तिवारी, रितुल श्रीवास्तव, श्रृष्टि उपाध्याय, आर्यन अग्रवाल, प्रखर मिश्रा, सौरभ गुप्ता, दीपक यादव, आदित्य भूषण, सत्यांश, शिवांग मिश्रा, हर्षित मणि त्रिपाठी, विश्वजीत गुप्ता, युग वर्षनेय आदि ने सफलता हासिल की। संस्था के निदेशकों ने सभी सफल स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके अलावा एडवांस की तैयारी के लिए प्रेरित किया। संस्था के इं। संजीव कुमार, इं। अरविन्द त्रिपाठी, इं। विकास अग्रवाल सहित टीचर्स नवनीत सिंह, अभिषेक, ओम, सागर, एसएन सर, भूपेंद्र व मनीष ने स्टूडेंट्स को बधाई दी।

गुरुकुल के मेधावियों ने बढ़ाया मान

गुरुकुल पाठशाला के 56 स्टूडेंट्स ने भी जेईई मेंस-2017 में सफलता का परचम लहराकर संस्था सहित शहर का मान बढ़ाया है। ये सभी स्टूडेंट्स गुरुकुल के टारगेट बैच और फाउंडेशन बैच में थे। इन स्टूडेंट्स ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुकुल की फैकेल्टी को दिया है। जेईई मेंस में संस्था के आकाश पाठक 161, अंकित चौधरी 129, आशुतोष तिवारी 125, आदित्यनाथ पांडेय, पीयूष श्रीवास्तव, दीपक यादव, विश्वास पांडेय, साबू शर्मा, आयुषमान कुमार, अनुराग यादव, नवीन मौर्य, सक्षम श्रीवास्तव, शुभम मौर्य, दीपक कुशवाहा आदि शामिल है। गुरुकुल पाठशाला के निदेशक ने सफल स्टूडेंट्स को बधाई दी।