- सिटी के डिफरेंट एरियाज में सेलिब्रेट किया गया अर्थ डे

GORAKHPUR : अर्थ पर ह्यूमन लाइफ को सेव करने और अवेयरनेस फैलाने के लिए गोरखपुराइट्स ट्यूजडे को 'गो ग्रीन' मोड में दिखे। इसी सीरीज में एरीना एनिमेशन इंस्टीट्यूट की ओर से 'ग्रीनोल्युशन एट एरीना' एक्टिविटी ऑर्गेनाइज की। इसमें इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने अवेयरनेस रैली निकाली जो एरीना से स्टार्ट होकर इंदिरा बाल विहार पर खत्म हुई। यहां स्टूडेंट्स और फैकेल्टी मेंबर्स ने पार्क में प्लांटेशन किया और गोरखपुराइट्स को पेड़ लगाकर पॉल्युशन फ्री एटमॉस्फियर बनाए रखने का मैसेज दिया। व‌र्ल्ड अर्थ डे को स्टार एकेडमी ने ग्रीन डे के तौर पर सेलिब्रेट किया। इस दौरान कैंपस में फलदार पौधे लगाए गए। उसके बाद प्रिंसिपल रीना मोजेज ने स्टूडेंट्स को एंवायर्नमेंट सेफ रखने के टिप्स दिए। इसके लिए उन्होंने प्लांटेशन पर जोर दिया। स्कूल के स्टूडेंट्स ने डिफरेंट प्रोजेक्ट्स भी बनाए, जिसमें रेसिटेशन में नसीमुल्लाह को फ‌र्स्ट, रितिका को सेकेंड और अंजलि को थर्ड पोजीशन हासिल हुई। सुलेख कॉम्प्टीशन में कैसर जहां को फ‌र्स्ट, गौसिया को सेकेंड और मीनाक्षी व तासमिया को कॉन्सलेशन प्राइज दिए गए। पेंटिंग कॉम्प्टीशन में बुशरा खान, रजिया और इरम को फ‌र्स्ट, सेकेंड और थर्ड पोजीशन हासिल हुई। इसके अलावा सिटी के डिफरेंट स्कूल्स और इंस्टीट्यूशन में व‌र्ल्ड अर्थ डे मनाया गया।