बच्चे को पानी में डूबने से बचा रहा था गोरिल्ला

जू में मौजूद सभी प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोरिल्ला बच्चे को बचाने की कोशिश कर रहा था पर उसे ही गोली मार दी गई। सिनसिनेटी जू में एक 17 साल का गोरिल्ला अपना जन्म दिन मनाने के बाद धूप सेक रहा था। तभी एक चार साल का छोटा बच्चा उसके 12 फिट गहरे बाड़े में गिर पड़ा। जैसे ही बच्चा गोरिल्ला के बाड़े में गिरा जू के अधिकारियों ने बच्चे को बचाने के लिए गोरिल्ला के खिलाफ घातक कार्रवाई करने की योजना बना डाली। बच्चे की मां उसे गोरिल्ला के बाड़े के पास जाने से रोक रही थी पर वो नहीं माना और बाड़े में जा गिरा। बच्चे को बचाने के लिए जू अर्थरिटी ने गोरिल्ला को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

माता-पिता की ना समझी ने ले ली गोरिल्ला की जान

बच्चे को गोरिल्ला के बाढ़े से निकाल कर सिनसिनेटी चिल्ड्रेंस हास्पिटल एंड मेडीकल सेंटर में ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को कोई अंदरूनी चोट नहीं आई हैं। उसके शरीर पर कुछ हल्की फुल्की खरोंचे आई हैं। किम ओकार्नर ने बताया कि जैसे ही बच्चा गिरा लोग चिल्लाने लगे कि बच्चा पानी में गिर गया है। मिस ओकार्नर ने बताया कि बच्चा जैसे ही पानी में गिरा गोरिल्ला उसे बचाने के लिए आगे बड़ा लेकिन लोगों के चिल्लाने की आवाज ने गोरिल्ला को डरा दिया। सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि एक गोरिल्ला सिर्फ इस लिए मार दिया गया क्योकि पैरेंटस अपने बच्चे की देखभाल नहीं कर पाए।

International News inextlive from World News Desk