- सरकारी विभागों पर बिजली की भारी भरकम राशि बकाया

- लेसा ने बिजली बकाएदारों के खिलाफ भी कार्यवाही की

LUCKNOW: त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद अब लेसा की ओर से बिजली बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही ऐसे सरकारी विभागों को भी नोटिस जारी करने की तैयारी हो रही है, जिन पर बिजली की राशि बकाया है। लेसा की ओर से रविवार को चले चेकिंग अभियान के दौरान करीब 122 बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए। इन उपभोक्ताओं पर बिजली राशि के रूप में करीब 121.71 लाख बाकी है। वहीं 68 उपभोक्ताओं ने बकाया बिजली राशि जमा भी कराई। यह राशि 21.14 लाख रही।

यहां चला अभियान

वितरण खंड आलमबाग

कुल कनेक्शन चेक-42

काटे गए कनेक्शन-23

बकाया राशि-16.42 लाख

बिजली भार बढ़ा-2

नये कनेक्शन दिए-2

वितरण खंड बीकेटी

कुल कनेक्शन चेक-116

काटे गए कनेक्शन-41

बकाया राशि-15.67 लाख

बिजली भार बढ़ा-1

नये कनेक्शन दिए-1

अब रोज चलेगा अभियान

मुख्य अभियंता लेसा आशुतोष कुमार की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि अब बिजली बकाएदारों के खिलाफ रोज चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ भी अभियान शुरू किया जा रहा है। यह अभियान भी नियमित रूप से चलेगा।

आज से जारी होगी नोटिस

मुख्य अभियंता लेसा ने यह भी बताया कि सोमवार से ऐसे सरकारी विभागों को नोटिस जारी करने का काम शुरू किया जाएगा, जिन पर लंबे समय से बिजली की राशि बकाया है। अगर नोटिस के बाद भी बिजली राशि जमा न कराई गई तो कनेक्शन काटने संबंधी कार्रवाई की जाएगी।