राज्यपाल राम नाईक रविवार की शाम दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए। अपनी किताब चरैवेति-चरैवेति के विमोचन के लिए महामहिम राज्यपाल वाराणसी आए हुए हैं और डीरेका गेस्ट हाउस में प्रवास कर रहे हैं। रविवार की शाम राज्यपाल ने अस्सी घाट से नौका विहार किया। बजड़े पर वह अस्सी से होते हुए मणिकर्णिका घाट तक गए और घाटों का सौंदर्य निहारा। इसके बाद राज्यपाल दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की तरफ से होने वाली आरती में शामिल हुए और मां गंगा की पूजा भी की। कार्यक्रम के बाद गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा व सचिव हनुमान यादव ने महामहिम को स्मृति चिह्न, अंगवस्त्रम, रुद्राक्ष की माला और प्रसाद भेंट किया।