-बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री योगेश सिंह ने परेशान शिक्षामित्रों को दिया नौकरी बरकरार रहने का आश्वासन

- फतेहपुर जाते समय बीएसए के नेतृत्व में टोल प्लाजा पर हुआ स्वागत, शिक्षामित्रों ने भी दागे सवाल

UNNAO: भाई परेशान होने की जरूरत नहीं है। कोर्ट ने अपना काम किया है। सरकार अपना काम कर रही है। सीएम लगातार पीएम से संपर्क में हैं, कोई न कोई हल जरूर निकलेगा। साथ ही कोर्ट में जवाब पेश करने की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ये बातें बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री योगेश सिंह ने शिक्षामित्रों से कहीं।

कानूनी राय ले रही है सरकार

मंत्री नेशनल हाइवे के रास्ते दोपहर 1:00 बजे फतेहुपर जा रहे थे। जिसकी भनक जनपद के शिक्षकों व शिक्षामित्रों को लग गई। जिस पर मंत्री को नवाबगंज टोल प्लाजा पर रोक स्वागत किया गया। जिसका नेतृत्व बीएसए कौस्तुभ कुमार सिंह व बीईओ मुख्यालय राजेश सिंह ने किया। हाईकोर्ट कोर्ट के फैसले से हैरान शिक्षामित्रों ने मंत्री से सवाल पूछा कि अब उनकी नौकरी क्या होगा। इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि कि संयम बनाए रखें, आप शिक्षक हैं और शिक्षक ही रहेंगे। सरकार समायोजन बरकरार रखने के लिए कानूनी राय से लेकर पीएम मोदी तक से बात कर रही हैं। उम्मीद है कि जीत ही मिलेगी। इस दौरान शिक्षक नेता सत्यदेव सिंह, विनय त्रिपाठी, विजय सोनी, विक्रम सिंह.रजयपाल। कौशल किशोर, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।