एनसीटीई के मानक सरकारी बीएड कॉलेजों में होंगे लागू

DEHRADUN: प्रदेश के सभी सरकारी बीएड कॉलेजों में अब नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजूकेशन (एनसीटीई) के मानक लागू होंगे। केंद्रीय मानव संस्थान विकास मंत्रालय की ओर से गठित क्वालिटी कंट्रोल इंडिया (क्यूसीआई) एजेंसी सूबे के सरकारी बीएड कॉलेजों की मॉनिट¨रग करेंगी। पहले इन बीएड कॉलेजों की जांच का जिम्मा नेशनल ऐसिसमेंट एंड एग्रीडेशन काउंसिल (नेक) के अधीन था। दून के दो सरकारी डीएवी बीएड कॉलेज एवं दयानंद महिला प्रशिक्षण संस्थान (डीडब्ल्यूटी) ने क्यूसीआई की शर्त के अनुसार अपने-अपने संस्थानों की निर्धारित एक लाख, 7ख् हजार पांच सौ रुपये फीस जमा कर दी है। साथ ही कॉलेज के बारे में पूछी गई सभी जानकारी एजेंसी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी हैं। डीएवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ। देवेंद्र भसीन ने इसकी पुष्टि की।

क्यूसीआई देगी ग्रेड

सूबे के सभी सरकारी बीएड कॉलेजों ने एनसीटीई के कायदे-कानून का पालन करने संबंधी शपथ पत्र पहले चरण में भर दिएहैं। फीस जमा करने वाले बीएड कॉलेजों में क्यूसीआई की टीम दौरा करेगी और उपलब्ध फैकल्टी एवं आधारभूत ढांचे की समीक्षा करेगी। दून के इन दोनों सरकारी बीएड कॉलेजों में भ्0-भ्0 सीटें निर्धारित हैं। क्यूसीआई की टीम इन सरकारी बीएड कॉलेजों की ग्रेडिंग कर ए से डी तक ग्रेड देगी। डी ग्रेट में आने वाले बीएड कॉलेजों को बंद कर करना होगा जबकि सी ग्रेड में आने वाले संस्थानों को बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने का समय दिया जाएगा।