PATNA: बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इस साल मैट्रिक की परीक्षा में फेल लाखों स्टूडेट्स के भविष्य को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। वो यह है कि इन छात्रों को बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में ट्रांसफर ऑफ क्रेडिट (टीओसी) का लाभ देने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। हालांकि टीओसी का लाभ वैसे ही छात्रों को मिल सकेगा जिन्होंने अन्य बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में कम से कम एक विषय की परीक्षा पास की हो।

-दो विषयों में ही मिलेगा लाभ

शिक्षा विभाग की मानें तो टीओसी का लाभ अधिकतम दो विषयों में दिया जाएगा। जैसे यदि बिहार बोर्ड से किसी छात्र ने मैट्रिक की परीक्षा दी और चार में से दो विषय में फेल हो गया था तो बीबोस में नामांकन के बाद उसे चार नहीं सिर्फ दो विषय के लिए तैयारी करनी होगी और दो ही विषय की परीक्षा पास करनी होगी। जिन दो विषय में वे पूर्व से पास हैं उनके लिए छात्रों को अलग से मेहनत नहीं करनी होगी, संबंधित विषयों में छात्र पास माने जाएंगे। शिक्षा विभाग ने यह भी कहा है कि बिहार बोर्ड के छात्र अधिकतम तीन विषयों के लिए निबंधन करा सकेंगे जबकि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय के छात्र अधिकतम चार विषयों से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। विभाग बीबोस नामांकन कराने की तिथि बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है। पूर्व में यह तिथि फ्0 जून तक के लिए ही निर्धारित की गई थी।