-23 तारीख को घर से निकला था पेंट लाने, पत्नी को फोन कर कहा जा रहा हूं सुसाइड करने

- दस दिनों के बाद भी फोन का लोकेशन ट्रेस नहीं कर सकी पुलिस

PATNA : सेन्ट्रल गवर्नमेंट डिफेंस अकाउंट डिपार्टमेंट के इम्पलॉइ रंजीत कुमार पिछले क्क् दिनों से लापता हैं। थाने का चक्कर काटकर थक चुकी इनकी फैमिली संडे को सीनियर एसपी जितेन्द्र राणा से मिलने उनके आफिस पहुंची पर मुलाकात न हो सकी। पत्‍‌नी प्रमिला सहित कई रिश्तेदार एसएसपी आफिस पहुचे थे। बेगमपुर मंडी चौराहा बाइपास थाना का रहने वाले रंजीत दिल्ली में पोस्टेड हैं और पटना अपने घर छुट्टी में आए थे। ख्फ् तारीख को वह घर से पेंट लाने शिकारपुर चौक गए थे जो अबतक घर लौटकर नहीं आए।

एक लोकेशन तक पता नहीं चला

रंजीत कुमार घर से निकले के बाद उसी दिन शाम में अपनी पत्‍‌नी को फोन कर बताया कि वह मिर्ची घाट पर है और सुसाइड करने जा रहा है। इसके बाद घर के सदस्यों के होश उड़ गए। सभी लोग उनकी तलाश में लग गए। एसएसपी आफिस आए रंजीत के रितेदारों ने बताया कि बाइपास थाना दस दिनों बाद भी हमें यह जानकारी नहीं दे सका कि जिस नम्बर से रंजीत का फोन आया था उसका लोकेशन मिर्ची घाट एरिया में था या नहीं। अगर नहीं था तो उस नम्बर का लोकेशन कहां है। प्रमिला ने बताया कि रंजीत लोअर डिविजन क्लर्क के पोस्ट पर हैं और उन दोनों की शादी ख्8 नम्बर ख्0क्ख् में हुई थी। रंजीत की फैमिली वाले यह मानने को तैयार नहीं कि उसने सुसाइड किया है।