5 हजार लगाइए 50 हजार कमाइए,जानें यह सरकारी योजना
प्रधानमंत्री रोजगार योजना
इस योजना के तहत आप एक अच्छा बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। इस स्कीम में बिजनेस शुरू करने के लिए प्रोजेक्ट कॉस्ट की 5 फीसदी कैपिटल आपको खुद लगानी होगी। इसके साथ ही सरकार आपको 15 फीसदी कॉस्ट पर सब्सिडी देगी और बाकी कैपिटल आपको स्कीम के तहत सस्ते इंट्रेस्ट रेट पर बैंक लोन के तौर पर मिल जाएगा।
5 हजार लगाइए 50 हजार कमाइए,जानें यह सरकारी योजना
सीमेंट पेंट का बिजनेस
सीमेंट पेंट दरअसल एक वाटर बेस्ड पेंट होता है जो दीवार की बाहरी सतह पर पानी रोकने और धूल इकठ्ठा होने से रोकता है। इसका बिजनेस श्ुरू करने के लिए आपको 2.3 लाख रुपये की कैपिटल की आवश्यकता पड़ेगी। इन पैसों में 1.26 लाख रुपये की सीमेंट यूनिट लग जाएगी और बाकि 1 लाख रुपये वर्किंग कैपिटल के तौर पर जरूरत आएंगे। आप सोच रहें होंगे की इतने पैसे कहां से आएंगे। घबराई मत हम आपको बताते है। सीमेंट यूनिट लगाने के लिए आपको प्रोजेक्ट की कुल कॉस्ट का 5 फीसदी यानी लगभग 11,000 रुपये खुद लगाने होंगे। कुल लागत का 15 कैपिटल पीएमआरवाई (प्रधानमंत्री रोजगा योजना) के तहत सरकार सब्सिडी के तौर पर देगी और बाकी कैपिटल बतौर लोन बैंक देगा। इस बिजनेस में आपको काफी प्रॉफिट होगा। हर महीने आपका नेट प्रॉफिट 40 से 50 हजार के करीब होगा जिससे आपका सालाना टर्नओवर लगभग 19 लाख रुपये के करीब आएगा।
5 हजार लगाइए 50 हजार कमाइए,जानें यह सरकारी योजना
हर्बल शैंपू का बिजनेस
आजकल लोग हर्बल प्रोड्क्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं। ऐसे में आप इसका बिजनेस भी स्टार्ट कर सकते है क्योंकि इसमें आपको काफी अच्छा प्रॉफिट होगा। हर्बल शैंपू की यूनिट लगाने के लिए आपको कुल 1.25 लाख रुपये के कैपिटल की आवश्यकता पड़ेगी। इसमें 50 हजार रुपये की यूनिट लगेगी और करीब 75,000 बतौर वर्किंग कैपिटल इस्तेमाल होगा। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मात्र 6,200 रुपये लगाने होंगे। बाकि 15 फीसदी कैपिटल आपको प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत मिल जाएगा और बचा हुआ 1.20 लाख रुपये का कैपिटल बतौर बैंक लोन। इस बिजनेस में हर महीने का नेट प्रॉफिट 30 हजार के करीब होगा जिससे आपका सालाना टर्नओवर लगभग 12 लाख रुपये के करीब होगा।
5 हजार लगाइए 50 हजार कमाइए,जानें यह सरकारी योजना
एयर फ्रेशनर बिजनेस
जी हां एयर फ्रेशनर का बिजनेस भी काफी प्रॉफिटेबल है। इस प्रोजेक्ट में कुल 1 लाख रुपये के कैपिटल की जरूरत है। इसमें 24,000 रुपये की यूनिट लगेगी और  77,000 बतौर वर्किंग कैपिटल इस्तेमाल होगा। कैपिटल का 5 फीसदी यानी 5,000 रुपये आपको लगाने होगें, 15 फीसदी सरकारी सब्सिडी के तहत मिल जाएगा और बाकी 89,000 रुपये बतौर बैंक लोन। इस बिजनेस में प्रतिमाह 20,000 रुपये का प्रॉफिट होगा जिससे आपका सालाना टर्नओवर 11.70 लाख रुपये के करीब होगा।
5 हजार लगाइए 50 हजार कमाइए,जानें यह सरकारी योजना
कैटल फीड का बिजनेस
आजकल देश में कैटल फार्म और पोल्ट्री फॉर्म की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में आप इसका बिजनेस भी स्टार्ट कर सकते है। कैटल फीछ तैयार करने की यूनिट लगाने के लिए आपको कुल 4.14 लाख रुपये के कैपिटल की आवश्यकता पड़ेगी। इसमें 1.38 लाख रुपये की यूनिट लगेगी और 2.76 लाख रुपये बतौर वर्किंग कैपिटल इस्तेमाल होगा। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मात्र 20,000(5 फीसदी) रुपये लगाने होंगे। बाकि 15 फीसदी कैपिटल आपको प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत सब्सिडी के तौर पर मिल जाएंगे और 3.86 लाख रुपये का कैपिटल बैंक लोन के तौर पर। इस बिजनेस में हर महीने का नेट प्रॉफिट 20 हजार के करीब होगा जिससे आपका सालाना टर्नओवर लगभग 36 लाख रुपये के करीब होगा। अगर आप खुद का बिजनेस स्टार्ट करने की सोच रहें हैं तो देर किस बात की।

Personal Finance News inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk