-मझगवां और शेरगढ़ ब्लॉक में होने है स्वचछता प्रोग्राम, आचार संहिता के चलते नहीं आएंगे जनप्रतिनिधि

>BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट के मझगंवा और शेरगढ़ ब्लॉक में स्वच्छता का फायदा बताने के लिए होने वाले प्रोग्राम में जनप्रतिनिधियों की शिरकत नहीं होगी। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी से गाइड लाइन मांगी गई थी लेकिन उन्होंने जनप्रतिनिधियों को बुलाने से मना कर दिया है। ताकि प्रोग्राम पर आचार संहिता की आंच न आए।

मझगवां और शेरगढ़ चयनित

स्टूडेंट्स और गांव के लोग स्वच्छता के फायदे जान सकें और अपने आसपास साफ-सफाई रखें। इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने बेसिक शिक्षा विभाग को दो ब्लॉक्स चयनित करने के निर्देश दिए थे। विभाग ने मझगवां और शेरगढ़ ब्लॉक को चयनित किया। परिषद ने विभाग को एक लाख रुपए का बजट जारी कर दिया। ताकि इस बजट से कार्टून और कठपुतली के माध्यम से तमाम अवेयर करने वाले प्रोगाम आयोजित किए जा सकें। विभागीय अधिकारियों ने डीएम पंकज यादव को लेटर लिखकर प्रोग्राम कराने के संबंध में गाइडलाइन मांगी तो उन्होंने प्रोग्राम में जनप्रतिनिधियों न बुलाने के निर्देश दिए। वहीं, सर्व शिक्षा अभियान के डीसी अरविन्द पाल ने बताया कि भेजे गए बजट से बीईओ ब्लॉक के सभी परिषदीय स्कूल में कार्टून और कठपुतली के प्रोग्राम कराएंगे। कार्टून और कठपुतली के माध्यम से स्टूडेंट्स को सफाई के प्रति अवेयर किया जाएगा। ताकि, वे अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाने में अहम भूमिका निभा सकें।