लोक स्वास्थ्य अाियंत्रण विाग ने हर जिले के लिए गठित किया टास्क फोर्स

PATNA : अब पटनाइट्स को आर्सेनिक और आयरन मुक्त पानी मिलेगा। 2020 तक सभी नागरिकों के घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इसके लिए लोक स्वास्थ्य अाियंत्रण विभाग ने गुणवत्ता प्रभावित इलाकों में पेयजल योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए टास्क फोर्स गठित किया है। इसमें हर जिले के इंजीनियरों की अलग-अलग टीम गठित की गई है। प्रत्येक टीम को तय समय में योजनाओं के कार्यान्वयन का लक्ष्य दिया गया है।

मिलेगा आयरन मुक्त पानी

विभागीय मंत्री विनोद नारायण झा के मुताबिक अगले तीन वर्षो में नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा। राज्य सरकार प्रति व्यक्ति 70 लीटर पानी उपलब्ध कराने के लिए योजना बनाकर काम कर रही है। इस साल दिसंबर अंत तक गुणवत्ता प्रभावित इलाकों के नागरिकों को फ्लोराइडमुक्त पानी पीने को मिलेगा। इसके लिए संबंधित इलाकों के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन कराया जा रहा है। 2019 के अंत तक आर्सेनिक और 2020 तक आयरन मुक्त पानी मिलेगा। विभाग ने बंद या खराब वाटर टावर को दोबारा चालू करने का निर्णय लिया है। विभाग के स्तर से सभी जिलों से बंद टावर को चालू करने के लिए प्लान मांगा गया है और उसकी समीक्षा के बाद बंद टावर को चालू करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।