दफ्तरों में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को यौन प्रताडऩा से जुड़े मामले दर्ज कराने के लिए, केंद्र सरकार एक ई-प्लेटफॉर्म इस माह देने जा रही है। महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि हमने इस क्षेत्र में पिछले दो तीन वर्षों में काफी काम किया है। इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए महिलाएं यौन प्रताडऩा से जुड़े मामले दर्ज करा सकती हैं।

उन्होंने यहां विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) को संबोधित करते हुए कहा, हम बस राष्ट्रीय सूचना केन्द्र द्वारा इसे स्थापित करने का इंतजार कर रहे थे। उसके (प्लेटफॉर्म) इस माह यहां होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि मेनका को विभिन्न मंत्रालयों में काम करने वाली महिला कर्मचारियों की ओर से शिकायतें प्राप्त हुईं थीं जिसके बाद उनके मंत्रालय ने पिछले साल अक्टूबर में एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लांच करने का निर्णय लिया था। ई प्लेटफॉर्म को डब्ल्यूसीडी मंत्रालय की वेबसाइट पर डाला जाएगा और वहां दर्ज की गई शिकायतों को संबंधित मंत्रालय अथवा विभाग देखेगा।
सरकार ने महिलाओं की सुन ली,ऑफिस में प्रताडऩा की शिकायत के लिए आ रहा है ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म

शिकायतों पर होगी जल्दी सुनवाई
महिला और बाल विकास मंत्रालय दफ्तरों में महिलाओं के यौन उत्पीडऩ के मामलों को लेकर गठित कमेटी की कार्यशाला आयोजित करने जा रहा है। पहली बार आयोजित इस कार्यशाला में यौन उत्पीडऩ से जुड़े मामलों के लिए विभिन्न मंत्रालयों में गठित आंतरिक शिकायत समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की जाएगी। इसमें लैंगिक भेदभाव और दफ्तरों में महिलाओं के उत्पीडऩ पर चर्चा सत्र का भी आयोजन किया गया है। मंत्रालय की इस बैठक में यह समीक्षा की जाएगी कि इन मामलों के लिए गठित आंतरिक शिकायत समिति कितनी प्रभावी ढंग से काम कर रही हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का दावा है कि यह अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है, जिसमें महिला उत्पीडऩ को लेकर आ रही शिकायतों पर चर्चा की जाएगी और उन शिकायतों का प्रभावी ढंग से निवारण करने पर जोर दिया जाएगा।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk