मोदी सरकार का जरूरी कदम

मोदी सरकार ने टेलिकॉम कंपनी एयरटेल की लेटेस्ट इंटरनेट वॉयस कॉल सर्विस की समीक्षा करने की घोषणा कर दी है. दरअसल एयरटेल ने अपनी वेबसाइट पर सूचना दी है कि अब यूजर्स को इनकमिंग और आउटगोइंग इंटरनेट वॉयस कॉल VOIP सर्विस के लिए अलग से चार्ज देना होगा. इस सर्विस के लिए 2जी नेटवर्क पर 10 पैसे पर 10 केबी और 3जी नेटवर्क पर 4 पैसे पर 10कैबी देना होगा. इस हिसाब से इन सर्विसेज को यूज करने के लिए एक यूजर को 2जी नेटवर्क 10 हजार रूपये प्रति जीबी और 3जी नेटवर्क पर 4 हजार रुपये प्रति जीबी देना होगा. गौरतलब है कि स्काईप, वाइबर और लाइन जैसी कम्यूनिकेशन एप्स इंटरनेट वॉयस कॉल सर्विस देती हैं. इसके साथ ही इंटरनेट और डेटा पैक को सिर्फ इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए यूज किया जा सकता है. गुड गवर्नेंस डे के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार इस प्लान की समीक्षा करेगी.

भारत में फर्स्ट टाइम वीओआईपी प्लान

एयरटेल ने अपने यूजर्स से कहा है कि जल्द ही कंपनी वॉइस ऑवर इंटरनेट प्रोटोकॉल के लिए एक स्पेशल प्लान लांच करने वाली है. गौरतलब है कि इस प्लान को लांच करने के साथ ही एयरटेल भारत में वीओआईपी प्लान लांच करने वाली पहली कंपनी बन जाएगी. कंपनी के अनुसार इस प्लान से एयरटेल यूजर्स के लिए इंटरनेट वॉयस कॉल्स करना काफी आसान हो जाएगा. इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि यूजर्स के पास वीओआईपी पैक लेने के साथ-साथ जरूरत के अनुसार पे करने का विकल्प भी मौजूद होगा. ऐसे में अगर किसी को वीओआईपी कॉल पैक नही लेना है तो उसे स्टेडंर्ड रेट के अनुसार इस सर्विस के लिए शुल्क अदा करना होगा.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk