स्लग: रिम्स ग्रेजुएशन सेरेमनी में 34 को मिला गोल्ड मेडल, डिग्रियां भी बंटी

-चीफ गेस्ट गवर्नर ने कहा कि पैसा कमाना ही डॉक्टरों का धर्म नहीं

-सुनिश्ति करें कि समाज के अंतिम व्यक्ति को मिले स्वास्थ्य सेवा

RANCHI (14 Nov): डॉक्टर मरीजों का बेहतर ढंग से इलाज करें। पैसा कमाना डॉक्टरों का धर्म नहीं है। मरीज चाहे कोई भी हो, गरीब या अमीर, सबका ध्यान रखें। आप डॉक्टर हैं तो समाज के अंतिम व्यक्ति को भी स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिले। ये बातें मंगलवार को रिम्स के ग्रेजुएशन सेरेमनी में गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने कहीं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर ईमानदारी से मरीजों की सेवा करें। ग्रेजुएशन सेरेमनी ही उनका आखिरी पड़ाव नहीं है। इसके आगे भी उनके सामने मरीजों की सेवा करने की अपार संभावनाएं हैं, मौके पर हेल्थ मिनिस्टर रामचंद्र चंद्रवंशी, एसीएस सुधीर त्रिपाठी, रांची यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ। रमेश पांडेय, डायरेक्टर डॉ। आरके श्रीवास्तव के अलावा रिम्स के प्रशासनिक अधिकारी और फैकल्टी मौजूद थे।

पीजी के ख्8 व यूजी के म् स्टूडेंट्स को गोल्ड

रिम्स में ग्रेजुएशन सेरेमनी में फ्ब् स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल मिला। गोल्ड पाकर सबके चेहरे खिले हुए थे। वहीं डिग्री पाने वालों की खुशी भी कम नहीं थी। गोल्ड पाने वालों में ख्8 पीजी स्टूडेंट्स शामिल थे, तो यूजी के चार स्टूडेंट्स को भी गोल्ड मेडल मिला है।

मरीज कोई भी हो, डॉक्टर उसकी तत्काल मदद करें। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि इलाज के दौरान मरीज को किसी प्रकार का नुकसान न हो। डॉक्टर वही है, जो मरीजों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करे।

रामचंद्र चंद्रवंशी, हेल्थ मिनिस्टर

रिम्स में डॉक्टरों के लिए अपार संभावनाएं है। जरूरत है तो उन्हें बस खुद को बेहतर करने की। केवल गोल्ड मेडल लेना ही उनका आखिरी पड़ाव नहीं है। हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिले इसका भी ध्यान रखना डॉक्टर का फर्ज है।

डॉ। आरके श्रीवास्तव, डायरेक्टर

इन्हें मिला गोल्ड

अंडर ग्रेजुएट

डॉ.शिवांगी थर्ड प्रोफेशनल एमबीबीएस पार्ट ख्

डॉ.प्रिया सर्राफ डॉ.राजेंद्र प्रसाद बेस्ट कमोमेटरी बेस्ट ग्रेजुएट

आकांक्षा कुमारी थर्ड प्रोफेशनल एमबीबीएस पार्ट क्

आयुशी प्रकाश सेकेंड प्रोफेशनल एमबीबीएस

स्वेतकेटू फ‌र्स्ट प्रोफेशनल एमबीबीएस

डॉ.पंकज कुजूर एमसीएच न्यूरोसर्जरी पार्ट क्

पोस्ट ग्रेजुएट

डॉ.आशीष चंद एमडी मेडिसीन

डॉ.अभिषेक पंडित एमएस आर्थोपेडिक्स

डॉ.मणीशंकर एमडी पेडियाट्रिक्स

डॉ.पंकज कुमार सिंह एमडी पेडियाट्रिक्स

डॉ.लता एमडी ओबीएस एंड गायनी

डॉ.धीरज कुमार एमएस इएनटी

डॉ.स्वेक्षा प्रिया एमएस आप्थैल्मोलॉजी

डॉ.मनीषा तिर्की एमडी एनेस्थिसिया

डॉ.आबिद रजा एमडी रेडियोलॉजी

डॉ.आनंद कुमार झा एमसीएच न्यूरोसर्जरी ख्

डॉ.जेसिना के एमडी पीएसएम

डॉ.राजेश कुमार कुशवाहा एमएस एनाटॉमी

डॉ.कुमार विवेक एमडी फिजियोलॉजी

डॉ.पूर्णिमा भारती एमडी पैथोलॉजी

डॉ.मेघा प्रियदर्शिनी एमडी माइक्रोबायोलॉजी

डॉ.अरिजीत दास एमडी फार्मोकोलॉजी

डॉ.मंजीत कुमार एमडी बायोकेमेस्ट्री

डॉ.शक्ति प्रकाश गावस्कर एमडी एफएमटी

डॉ.किरण कुमार एमएन डीसीएच

डॉ.अभिलाषा गौरव डीजीओ

डॉ.अर्पणा गुप्ता डीओ

डॉ.दीपक कुमार सिन्हा डीएलओ

डॉ.शिवेष आनंद डीवीडीएल

डॉ.अविनाश कुमार डीए

डॉ.निशा निहारिका डीसीपी

डॉ.विजेंद्र कुमार जंगिद डीएमआरडी

डॉ.श्रेणिक बी एमडी डर्मेटोलॉजी वेनरोलॉजी एंड लेप्रोसी

डॉ.बिजय कुमार शुक्ला एमएस जेनरल सर्जरी