नवीन मंडी स्थल में एसएफसी गोदाम में क्षमता से ज्यादा अनाज रखा गया बाहर

BAREILLY: एक तरफ गरीबों को खाने के लिए दो वक्त की रोटी नसीब नहीं होती है, लेकिन दूसरी तरफ लापरवाह जिम्मेदार हैं जोकि उनके लिए मिलने वाली सरकारी अनाज को बर्बाद करने में लगे हैं। बरेली की नवीन मंडी स्थल एसएफसी गोदाम में सैकड़ों क्विंटल अनाज को बर्बाद होने के लिए छोड़ देने का मामला सामने आया है। संभागीय खाद्य नियंत्रक दिग्विजय सिंह ने जब जिला खाद्य विपणन एसपी शर्मा अधिकारी के साथ निरीक्षण किया तो इस लापरवाही का खुलासा हुआ।

9000 क्विंटल गेंहू था बाहर

गोदाम का ख्ब् सितंबर को निरीक्षण किया गया था। इस दौरान पाया गया कि गोदाम के शटर पूरी तरह से खराब हो चुके हैं। वहीं गोदाम की क्षमता क्800 मीट्रिक टन है और गोदाम का आवंटन ख्ब्भ्0 मीट्रिक टन है। इससे साफ है कि गोदाम की क्षमता 8भ्0 मीट्रिक टन कम है। क्षमता कम होने के चलते अनाज गोदाम से बाहर प्लेटफार्म बनाकर रखा गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि फ् चट्टे 9000 क्विंटल गेंहू बाहर पड़े थे। गेंहू के नीचे कुछ भी नहीं बिछाया गया था। चट्टों के ऊपर सिर्फ तिरपाल डाला गया। बारिश होने पर नीचे की फर्श खराब हो सकती है। अनाज को छत के नीचे ना रखकर खुले में रखा गया। इसके अलावा भी टीम को कई खामियां मिली हैं।