ट्यूजडे को इंडिया लौटी जूनियर टीम इंडिया का यहां जोरदार स्वागत किया गया। टीम के सभी प्लेयर और सर्पोटिंग स्टाफ के मेंबर दोपहर लगभग तीन बजे मुंबई पहुंचे। जैसे ही कैप्टन उन्मुक्त चंद वर्ल्ड कप हाथ में थामे बाहर निकले, छत्रपति शिवाजी इंटर नेशनल एयरर्पोट  पर जश्न का दौर शुरु हो गया। लोकल बॉय हरमीत सिंह के रिलेटिव्स और फ्रैंडस भी एयरर्पोट पहुंचे थे और उनके हाथों में हरमीत का एक बड़ा कटआउट था।

बीसीसीआइ ने दिया फुल ऑनर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने ट्यूजडे को इंडिया पंहुची अंडर-19 क्रिकेट टीम को ऑनर किया। बीसीसीआइ ने वर्ल्डे कप जीतने वाली टीम के हर प्लेयर को 20-20 लाख रुपये का चेक दिया। टीम मैनेजमेंट और सर्पोटिंग स्टाफ के मेंबर्स को 15-15 लाख रुपये दिए गए। इस फंग्शन में चीफ सलेक्टर अभय कुरूविला को भी ऑनर किया गया। बीसीसीआइ सचिव संजय जगदाले ने कहा कि खेल का स्तर उठाने के लिए बोर्ड काफी प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘हम ने हर टीम को टुअर पर भेजना शुरू किया है। भारत ए टीम हाल ही में वेस्टइंडीज गई थी। अब वे न्यूजीलैंड जा रहे हैं। हम खेल में कंटीन्युटी बनाए रखने का प्लान बना रहे हैं। बोर्ड अंडर-22 से अंडर-25 क्रिकेटरों पर ज्यादा ध्यान देगा.’

हर हाल में जीतना था

आइसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप  जीतकर लौटी इंडियन टीम के कैप्टन उन्मुक्त चंद ने कहा कि शुरू में लडख़ड़ाने के बावजूद उनके प्लेयर्स को टाइटिल जीतने का पूरा विश्वास था। दिल्ली के इस यंग बैटसमैन ने कहा, ‘टूर्नामेंट में शुरू में हम अच्छा पर फार्म नहीं कर पाए, लेकिन बाद में हमने अपना बेस्ट दिया। सबसे इंपोर्टेंट बात यह थी कि हमें नहीं पता था कि यहां क्या हो रहा है और इससे हमारा फोकस क्रिकेट पर लगा रहा। खिलाड़ी जीत के प्रति काफी कांफिडेंट थे और हमें शुरू से लग रहा था कि हम ट्रॉफी जीतने में सफल रहेंगे। इस विश्वास के दम पर हम टूर्नामेंट में आगे बढऩे और खिताब जीतने में सफल रहे.’U Chand

इंडिया की तरफ से छह मैच में सर्वाधिक 246 रन बनाने और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में नॉट आउट  111 रन  की पारी खेलने वाले उन्मुक्त ने कहा कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले मैच में बल्लेबाजों की फेलियर के कारण हार मिलने के बावजूद खिलाड़ी पॉजिटिव बने रहे। उन्मुक्त ने कहा, ‘सभी बल्लेबाज रन बनाने के लिए क्रीज पर उतरते हैं, लेकिन कई बार ऐसा नहीं होता है। हम वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहला मैच हार गए थे, लेकिन हमने बोलिंग और फील्डिंग में अच्छा प्रदर्शन किया.’

चंद ने चैंपियन बैटसमैन सचिन तेंदुलकर से मिले टिप्स की सराहना की। उन्होंने कहा कि टीम रवाना होने से पहले उन्होंने आधा घंटा हमसे बात की थी, जो काफी लाभप्रद रही। उन्होंने टीम को बताया था कि क्या करना है और क्या नहीं।

जूनियर कप्तान को फाइनल में उनकी मैच विजयी पारी के कारण भले ही सीनियर टीम में शामिल किए जाने का दावेदार माना जा रहा हो, लेकिन वह ऐसा नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘सीनियर टीम अभी दूर है। मैं एक बार में एक टूर्नामेंट पर ध्यान दे रहा हूं। मैं कंट्री के लिए खेलना चाहता हूं, लेकिन अभी इसके बारे में सोचना नहीं चाहता। मैं भारत ‘ए’ के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं.’ मुहम्मद कैफ और विराट कोहली के पदचिन्हों पर चलते हुए अपनी कप्तानी में देश को अंडर-19 विश्व कप दिलाने वाले उन्मुक्त को अभिनव मुकुंद की अगुआई वाली भारत ए टीम में शामिल किया गया है, जो न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी।

मुझे अपनी टीम पर गर्व है : भरत

कंट्री की अंडर-19 टीम के कोच भरत अरुण को अपने प्लेयर्स पर गर्व है, लेकिन उन्होंने कहा कि उनको अधिक मेच्योर होने की जरूरत है। अरुण ने कहा, अंडर-19 अच्छा प्लेटफार्म है और लडक़ों ने अपना टेलैंट प्रूव किया है। हमारे लडक़े किसी की भी बराबरी कर सकते हैं, अब एक लेवल आगे बढऩा बड़ा चैलेंज होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk