PATNA: गांधी मैदान में कृषि यंत्र मेले की शुरुआत से एक दिन पहले कृषि मंत्री डॉ। प्रेम कुमार ने कहा कि किसान समूहों को 10-10 लाख रुपए के कृषि यंत्र बैंक स्थापित करने के लिए 80 फीसद तक अनुदान दिया जाएगा। किसानों को अनुदान के रूप में 8 लाख रुपए मिलेंगे। सूचना भवन में बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए प्रेम कुमार ने कहा कि गांवों में समूह में कृषि यंत्र बैंक (कस्टम हायरिंग केंद्र) स्थापित करने के लिए 10 लाख, 25 लाख और 40 लाख रुपये की योजना है।