स्टेप एचबीटीआई में अक्षय व अदिति मिस्टर एण्ड मिस ग्रीन बने

KANPUR: पर्यावरण संरक्षण करेंगे तो आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रहेगा। जितने ज्यादा वृक्ष लगाएंगे उतना ही समाज का उद्धार करेंगे। पर्यावरण को देश की सीमा तक सीमित न करें इस अन्य देशों में भी ले जाएं। यह विचार स्टेप एचबीटीआई मे आयोजित ग्रीन डे पर कानपुर जोन के कमिश्नर मो। इफ्तिखारुद्दीन ने व्यक्त किए। ग्रीन डे पर कैंपस में चीफ गेस्ट कमिश्नर ने ट्री प्लांटेशन पर फोकस किया। इस अवसर पर कैंपस में स्टूडेंट्स ने ईको क्लब का गठन करने की घोषणा कर दी। अहम बात यह रही कि स्टूडेंट्स ने पर्यावरण को बचाने के संदेश देने वाला मंचन किया जिसे सभी ने सराहा।

कमिश्नर को गो ग्रीन कैप

प्रोग्राम में डॉक्यूमेंट्री 'फ्यूचर ऑफ प्लैनेट अर्थ विदाउट प्लांट्स' दिखायी गई। चीफ गेस्ट को गो ग्रीन कैप से सम्मानित किया गया। ग्रीन डे पर एमबीए फ‌र्स्ट इयर के अक्षय राज व पीजीडीएम सेकेंड इयर की अदिति चतुर्वेदी को मिस्टर एण्ड मिस ग्रीन ख्0क्ब् चुना गया। प्रोग्राम में डायरेक्टर प्रो। आरके त्रिवेदी, गोपाल मेहरोत्रा, डॉ। सीके तिवारी, डॉ। प्रभात कुमार, रितु सिंह, सतीश ओझा मौजूद रहे।