RANCHI : रांची यूनिवर्सिटी से एमफिल की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो इस एकेडमिक सेशन में एडमिशन के लिए तैयार हो जाइए। इस सेशन में एमफिल में एडमिशन लिया जाएगा। लेकिन, इस बार पहले बैच की तरह सीट्स नहीं होंगी, बल्कि इस सेशन में आधे से भी कम सीट्स पर स्टूडेंट्स को एडमिशन मिल सकेगा।

सिर्फ क्0 सीटों पर होगा एडमिशन

एचआरडी की ओर से राजभवन को एमफिल की मान्यता संबंधी फाइल भेजी गई थी। अब कई दिनों तक विचार के बाद इस बात पर सहमति बनी कि आनेवाले सेशन में एमफिल में एडमिशन तो लिया जाएगा, लेकिन सिर्फ दस सीट्स पर। अगर इससे ज्यादा सीट्स पर एडमिशन लिया जाता है, तो वह मान्य नहीं होगा। गौरतलब है कि एमफिल के फ‌र्स्ट बैच में सभी डिपार्टमेंट्स में ब्0 सीट्स पर एडमिशन लिया गया था।

पिछले साल नहीं हुआ था एक भ्ाी एडमिशन

एमफिल को मान्यता नहीं मिलने के कारण पिछले साल रांची यूनिवर्सिटी में एमफिल में एक भी एडमिशन नहीं लिया गया था। इसको लेकर स्टूडेंट्स को टेंशन हो गई थी। उनको लगता था कि अब यहां एमफिल की पढ़ाई आगे नहीं चल पाएगी। पहले बैच को एमफिल करते हुए डेढ़ साल से ज्यादा समय हो गया है।