- आपीएल फीवर में डूबा रहा कानपुर, दर्शकों को मिली इंटरटेनमेंट की फुल डोज

-देशी-विदेशी प्लेयर्स से सजी टीमों और चीयरलीडर्स के ठुमकों से शो रहा सुपरहिट

- खचाखच भरे स्टेडियम में दर्शकों का जोश और प्यार देखकर प्लेयर्स भी रहे उत्साहित

kanpur@inext.co.in

KANPUR : ऐतिहासिक ग्रीनपार्क में मैच हो और वह यादगार न बने ऐसा हो ही नहीं सकता। इस बार भी टीमों की जीत हार से ऊपर उठकर ग्रीनपार्क अपनी मेजबानी करने में कामयाब रहा और मेहमानों को खुश कर विदा किया। फ्लड लाइट्स की रोशनी के बीच रात 8 बजे शुरू हुए मैच में हर किसी ने आईपीएल के जोश और उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया। मैदान में गेम मार छे यानी कि मैदान मार लिया की आवाज गूंजती रही। कानपुर की घरेलू टीम गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मुकाबले में मैच से ज्यादा रोमांच मैदान में गूंज रहे संगीत और उसे होस्ट कर रहे एंकर की आवाज का था, जिस पर पूरा मैदान झूम रहा था। ग्रीनपार्क में यह इस सीजन का पहला, जबकि ओवरऑल तीसरा मुकाबला था और लोगों ने इन मैचेस को भी एतिहासिक बना दिया था।

सिर चढ़कर बोला गुजरात का जादू

बुधवार को दोपहर तक ग्रीनपार्क की तरफ लोग कम और पुलिस व प्रशासन की गाडि़यां ज्यादा नजर आ रही थीं। हालांकि शाम होते-होते लोगों का हुजूम ग्रीनपार्क की ओर उमड़ पड़ा। शाम 5 बजे तक बड़ी तादात में लोग गुजरात लायंस की जर्सी पहने लाइनों मे लगे नजर आने लगे। सी बालकनी, सी स्टॉल, डी चेयर्स जैसे स्टैंड्स शुरुआत में पूरी तरह फुल हो गए, जबकि वीआईपी पवेलियन, डायरेक्ट्रेट पवेलियन और पवेलियन ग्राउंड में कुछ कुर्सियां खाली नजर आ रही थीं। गुजरात लायंस की तरफ से टीम के पक्ष में माहौल बनाने के लिए हर स्टैंड में बड़ी तादात में झंडे और बैनर रखे गए थे।

-----------------

हाईलाइट्स

-शाम को मैच देखने के लिए एकाएक जुटने लगी भीड़

-ठेठ हिंदी गानों ने मैच में लगा दिए चार चांद

-घरेलू टीम गुजरात लायंस को जीताने के लिए खूब हुई हूटिंग

-गुजरात लायंस के रंग मे रंगा नजर आया ग्रीनपार्क

-रात 8 बजे से शुरू हुआ मैच, देर रात 11 बजे तक चला