-लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी टीम के साथ पहुंचे पॉलीटेक्निक

KANPUR: शिलान्यास के साथ मेट्रो डिपो के लिए लैंड डेवलपमेंट व बाउन्ड्रीवॉल का काम शुरू हो जाएगा। पर मेट्रो रूट का काम शुरू होने में अभी लगभग 6 महीने का समय लगेगा। सिटी आए एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने बताया कि मेट्रो रूट के डिमार्केशन के बाद जमीन का अधिग्रहण चुनौती भरा है। इसमें काफी समय लगेगा। रूट का जमीनी काम शुरू होने में लगभग 6 महीने का वक्त लग जाएगा। इस बीच आईआईटी से नौबस्ता रूट का डिटेल्ड डिजाइन का काम चलता रहेगा।

थर्सडे को कानपुर मेट्रो की जिम्मेदारी संभालने वाली लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन के एमडी कुमार केशव ने पॉलीटेक्निक का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने केडीए अफसरों के साथ मेट्रो शिलान्यास स्थल को भी देखा। कुमार केशव ने बताया कि शिलान्यास के साथ पॉलीटेक्निक में मेट्रो डिपो के लिए खुदाई आदि काम शुरू कर दिया जाएगा। कांट्रैक्टर कम्पनी सैम इंडिया पहले से इसकी तैयारी में जुटी है। वहीं नौबस्ता-आईआईटी रूट के लिए डिटेल्ड डिजाइन कंसलटेंट के तौर पर पहले ही लखनऊ की सिस्ट्रा कम्पनी को चुना जा चुका है। उन्होंने कहा कि मेट्रो का पहला चरण 2021 में पूरा होगा। इस दौरान केडीए वीसी जयश्री भोज, सीटीपी आशीष शिवपुरी आदि अफसर मौजूद थे।