-लाखों के मोबाइल फोन समेत नकदी हुई बरामद

ALLAHABAD: ट्रेनों में लूट, छिनैती और जहरखुरानी करने वाले शातिर गैंग को जीआरपी ने शुक्रवार को जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक से धर दबोचा। जानकारी के मुताबिक यह गैंग के तीन सदस्यों को मजार के पास से पकड़ा गया। पुलिस ने इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

सात लाख कीमत के मोबाइल बरामद

गैंग के पास से गिरफ्तारी में पुलिस को सात लाख रुपए कीमत के सात मोबाइल फोन और पांच हजार रुपए नकद बरामद किया गया है। साथ ही जहरखुरानी की घटना को अंजाम देने में उपयोगी 160 ग्राम डायजापाम भी पुलिस ने अभियुक्तों से बरामद किया है। यह तीनों लड्डू नुनिया, शुभम महतो और विक्की महतो साहबंगज झारखंड के रहने वाले हैं और एक साथ घटना को अंजाम देते थे। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस गैंग के दो अन्य सदस्य राज नुनिया और देवराज की तलाश जारी है। तीनों की गिरफ्तारी होने के बाद कुल आठ मुकदमों का खुलासा हुआ है। बताया कि गैंग लीडर लड्डू नुनिया बाकी सदस्यों को प्रतिमाह 15 हजार रुपए देकर घटनाएं कराता था। यह सभी भीड़ भाड़ वाले इलाकों में लूट और छिनैती करते थे।