- जीआरपी ने शुरू किया ऑपरेशन मुस्कान

PATNA: अब लावारिस बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाएगी रेल पुलिस। पटना जीआरपी ने एक जुलाई से ऑपरेशन मुस्कान की शुरुआत भी कर दी है। इस रिगॉर्डिग बुधवार केा जीआरपी प्रभारी संजय पांडेय ने पटना जंक्शन के पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान पांडेय ने जंक्शन के आसपास के लावारिस बच्चों से मुलाकात की और बच्चों को पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। मालूम हो कि जीआरपी बैरक के पास ऐसे ही बच्चों को हर रोज शाम में पढ़ाया जाता है।

लोगों पर रखी जाएगी नजर

ऑपरेशन मुस्कान के तहत जीआरपी बाल श्रम को रोकने का प्रयास करेगी। संजय पांडेय ने बताया कि इसके तहत वैसे लोगों पर नजर रखी जायेगी जो बच्चों को ले जाकर दूसरे स्टेट में काम करवाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोंगों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और बरामद बच्चों को उनके माता-पिता तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही वैसे बच्चे जो अनाथ हैं उन्हें जीआरपी अपना घर या फिर अन्य सरकारी संस्थाओं के जिम्मे करेगी। जीआरपी ने कहा कि ऐसे बच्चों के स्टडी की व्यवस्था की जाएगी और उन बच्चों का केयर उनके चेहरे पर मुस्कान आने तक किया जाएगा।