- स्लाइड के अलावा एफएम, बैनर, पोस्टर का भी सहारा

- हजारों की संख्या में जीएसटी में रजिस्ट्रेशन होना बाकी

BAREILLY:

व्यापारियों को नए एक्ट जीएसटी से जोड़ने के लिए शहर के सिनेमा हॉल में जीएसटी की स्लाइड चलाई जाएगी। ताकि, फिल्म देखने वाले दर्शक जीएसटी के बारे में समझ सके और जो व्यापारी वर्ग है, वह नए एक्ट के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करा सके। सिनेमा हॉल में स्लाइड चलवाने के अलावा कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट बैनर, पोस्टर और एफएम का भी सहारा लेगा।

जुलाई से हो रहा लागू

टिन की जगह एक जुलाई से जीएसटी पूरे देश में एक साथ लागू की जा रही है। एक देश एक टैक्स के कॉन्सेप्ट वाले इस कानून के प्रति व्यापारियों और पब्लिक को अवेयर करने का काम जोरशोर से चल रहा है। इसी क्रम में कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट ने जीएसटी को लेकर एक शॉर्ट फिल्म भी बनाया गया है, जिसकी स्लाइड सिनेमा हॉल में चलाई जाएगी। फिलहाल एसआरएस सिनेमा हॉल में जीएसटी की स्लाइड चलाई जा रही है।

जीएसटी से जुड़ सके व्यापारी

कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिसर का कहना है कि फ्राइडे को बाहुबली फिल्म रिलीज हो रही है, जिसकी एडवांस बुकिंग भी हो रही है। सिनेमा हॉल में दर्शक अधिक आएंगे इस लिहाज से जीएसटी की स्लाइड फ्राइडे को दिखाए जाने का प्लान हैं। पब्लिक नए एक्ट के जानेगी, तो इससे जुड़ने का प्रयास करेगी। खासकर व्यापारियों के लिए यह स्लाइड बहुत ही इम्पॉर्टेट हैं।

34,525 व्यापारी अभी तक रजिस्टर्ड

फिलहाल बरेली जोन में 34,525 व्यापारियों ने जीएसटी में रजिस्ट्रेशन कराया हैं। इनमें से बरेली जिले में रजिस्टर्ड व्यापारियों की संख्या 15,796 हैं। अधिकारियों ने बताया कि जोन में अभी बहुत ऐसे व्यापारी है, जिनका जीएसटी में रजिस्ट्रेशन होना बाकी है।

बरेली जोन अभी तक जीएसटी में रजिस्टर्ड व्यापारी

जिला - रजिस्टर्ड व्यापारी

बरेली - 15,796

बदायूं - 5,715

पीलीभीत - 4,849

शाहजहांपुर - 8,165

टोटल - 34,525

जीएसटी के प्रति पब्लिक को अवेयर करने क लिए सिनेमा हॉल में जीएसटी की स्लाइड दिखायी जाएगी। एक जुलाई से नया एक्ट लागू होना है।

दीनानाथ, ज्वॉइंट कमिश्नर, कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट