सरकार ने कहा है कि 1 जुलाई से जीएसटी लागू हो जाने से कंज्यूमर्स के लिए स्मार्टफोन्स, सीमेंट और मेडिकल डिवाइसेस खरीदना सस्ता हो जाएगा। स्मार्टफोन्स के लिए प्रपोज्ड जीएसटी रेट 12 परसेंट है, जबकि अभी कंज्यूमर्स को 13.5 परसेंट से ज्यादा टैक्स देना पड़ता है। इससे करीब डेढ़ फीसदी का फायदा हो सकता है। पिछले हफ्ते गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) काउंसिल ने अधिकांश आइटम्स और सर्विसेस पर जीएसटी रेट तय किए।

मेडिकल डिवाइसेस पर 12 परसेंट रेट
फाइनेंस मिनिस्ट्री के अनुसार, मेडिकल डिवाइसेस पर कुल टैक्स देनदारी अभी 13 परसेंट से ज्यादा है। जबकि इसके लिए जीएसटी रेट 12 परसेंट है। इसी तरह, पैकेज्ड सीमेंट पर जीएसटी के तहत 28 परसेंट रेट है, जो अभी अलग-अलग इनडायरेक्ट टैक्सेस के अनुसार 31 परसेंट है। मेडिकमेंट्स (दवाइयां) पर टैक्स का बोझ कम होगा। इनमें आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्योपैथिक या बायो-केमिक सिस्टम्स भी शामिल हैं।

GST से आपकी पसंदीदा आल्टो और डिजायर हो जाएंगी महंगी, लेकिन सस्ती हो जाएंगी ये कारें

कैसे होंगी सस्ती दवाइयां?
फाइनेंस मिनिस्ट्री के अनुसार, दवाइयों पर अभी 6 परसेंट सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी और 5 परसेंट वैट है। इसके अलावा, इस पर सीएसटी, आक्ट्रॉय, एंट्री टैक्स भी लागू होता है। इस तरह, मौजूदा कुल टैक्स 13 परसेंट से ज्यादा हो जाता है। वहीं, जीएसटी के तहत दवाइयों पर टैक्स रेट 12 परसेंट रखा गया है।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk